दोस्तों मुझे आप सब को ये बताने में ख़ुशी हो रही की आज फेसबुक पर मुझे एक नेक दिल महान इंसान से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इन का नाम है (Joshi Nareshchnadra)जोशी नरेश चन्द्र जी जो Dr Kavita 'kiran' fans/friends group के एडमिन है। पहले इनसे ग्रुप के माध्यम से बात हुई फिर फोन पर बात कर सुखद अनुभव का एहसास हुआ।
जैसे उन्होंने मेरा मार्ग दर्शन किया मैं उनका सदैव आभारी रहुगा। जोशी जी आप अपना सहयोग ऐसे ही बने रखे।
मुद्दत से इक दोस्त की तलाश थी,
परेशान मेरी जिन्दगी निराश थी,
आप मिले तो चंहु और ख़ुशी छाई,
बहार खुद चल कर मेरे करीब आई। रैना"
जैसे उन्होंने मेरा मार्ग दर्शन किया मैं उनका सदैव आभारी रहुगा। जोशी जी आप अपना सहयोग ऐसे ही बने रखे।
मुद्दत से इक दोस्त की तलाश थी,
परेशान मेरी जिन्दगी निराश थी,
आप मिले तो चंहु और ख़ुशी छाई,
बहार खुद चल कर मेरे करीब आई। रैना"
No comments:
Post a Comment