Sunday, April 5, 2015

तेरे नाम के साबुन से मन को चमकाना है,
तेरे चरणों में मईया मैंने जीवन बिताना है,
अब जान लिया समझा इस दुनियादारी को,
ये अपना झूठा सपना सबकुछ ही बेगाना है।
तेरे नाम के साबुन से -------------------
तंगहाली परेशानी चंहु ओर उदासी है,
मुफ़्लिस का यहां कोई संगी न साथी है,
तेरे कदमों में माँ मेरी अब मेरा ठिकाना है।
तेरे नाम के साबुन से -------------------
रैना"तेरा दीवाना माँ बच्चे पे कर्म करदे,
दे नाम की भिक्षा खाली झोली को भरदे,
कर देना चाहत पूरी माँ तेरा दर्शन पाना है।
तेरे नाम के साबुन से ----------रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ


No comments:

Post a Comment