Monday, April 6, 2015

हास्य व्यंग्य  चलते चलते
केजरीवाल ने बाउंसर लगा कर बताओ कौन सा बुरा काम किया है,
उन्होंने तो अपने वादे के अनुसार बेरोजगार बाउंसरों को रोजगार दिया है।
पता चला है की आप पार्टी बाउंसरों पर और भी मेहरबानी दिखाएगी,
दिल्ली में पानी बांटने के लिए बाउंसरों को ही लगायेगी।
भाजपा कांग्रेस का क्या ऐसे ही शोर मचायेगे,
केजरीवाल तो हर हाल में दिल्ली से बेरोजगारी मिटायेगे। रैना" 


No comments:

Post a Comment