Thursday, April 16, 2015

बराड़ा वासियों के नाम रैना का पैगाम 

नगरपालिका की आई बहार बराड़ा में,
प्रयास की हुई जय जय कार बराड़ा में।
भाजपा वाले भी हो गये खुश हैं बहुत,
बनेगी अब अपनी ही सरकार बराड़ा में। 
पानी की निकासी का होगा समाधान,
तंग भी बहुत है अब बाजार बराड़ा में। 
जितने खुश हैं उतने ही होगे भी दुखी,  
उठक पटक होगी कई बार बराड़ा में। 
उपमंडल बना फिर भी फर्क न पड़ा,
रैना"अब कुछ तो होगा सुधार बराड़ा में। रैना"

No comments:

Post a Comment