कामयाबी के कुछ जरूरी टिप्स
गर कामयाब हो के दिखाना है,
तो फिर इतना फर्ज निभाना है,
वर्ना कामयाबी आधी अधूरी है,
अब मेहनत के साथ चम्मचागिरी भी जरूरी है।
गर चम्मचागिरी से कदम पीछे ह्टाओगे,
फिर तो स्टेशन बदलते नजर आओगे।
बातें ज्यादा न बनानी चाहिए,
बॉस के सामने दो के साथ चार लगानी चाहिए।
एक और आसान काम किया जाये,
नौकरी आसां होगी बॉस की बीवी को पटा लिया जाये।
तुम पशु प्रेमी हो इससे कभी न इंकार करो,
अपने बच्चों से ज्यादा बॉस के कुत्ते से प्यार करो।
रिश्वत का काम सुनियोजित ढंग से रवा होना चाहिए,
सरकारी वेतन तो बदस्तूर बैंक में ही जमा होना चाहिए।
बाद मुद्द्त मुझे भी ये बात समझ आई है,
नौकरी पेशे वालों की वेतन ही ईमानदारी की कमाई है। रैना'"
जय जय खींच के रखो काम।
गर कामयाब हो के दिखाना है,
तो फिर इतना फर्ज निभाना है,
वर्ना कामयाबी आधी अधूरी है,
अब मेहनत के साथ चम्मचागिरी भी जरूरी है।
गर चम्मचागिरी से कदम पीछे ह्टाओगे,
फिर तो स्टेशन बदलते नजर आओगे।
बातें ज्यादा न बनानी चाहिए,
बॉस के सामने दो के साथ चार लगानी चाहिए।
एक और आसान काम किया जाये,
नौकरी आसां होगी बॉस की बीवी को पटा लिया जाये।
तुम पशु प्रेमी हो इससे कभी न इंकार करो,
अपने बच्चों से ज्यादा बॉस के कुत्ते से प्यार करो।
रिश्वत का काम सुनियोजित ढंग से रवा होना चाहिए,
सरकारी वेतन तो बदस्तूर बैंक में ही जमा होना चाहिए।
बाद मुद्द्त मुझे भी ये बात समझ आई है,
नौकरी पेशे वालों की वेतन ही ईमानदारी की कमाई है। रैना'"
जय जय खींच के रखो काम।
No comments:
Post a Comment