माँ मेहर तू करती है,
खाली झोली भरती है,
अब मेरी भी सुन ले माँ,
मोहे भक्ति का वर दे माँ।
चहुं और अँधेरा है,
यह कोई न मेरा है।
मुझसे भी प्यार करो,
मोहे भव से पार करो।
मेरी कश्ती टूटी है,
मेरी किस्मत फूटी है।
तुम रहमत करती हो ,
किस्मत बदलती हो।
अपनों से गिला मुझको,
बस धोखा मिला मुझको।
दिल टूटा हमारा है ,
माँ तेरा सहारा है।
अर्ज मेरी स्वीकार करो,
बच्चे से प्यार करो।
माँ मेरी न इंकार करो,
जन्मों का सुधार करो।
बस इतना कर दो माँ,
भक्ति का वर दे माँ।
सुप्रभात जी ---जय जय माँ
खाली झोली भरती है,
अब मेरी भी सुन ले माँ,
मोहे भक्ति का वर दे माँ।
चहुं और अँधेरा है,
यह कोई न मेरा है।
मुझसे भी प्यार करो,
मोहे भव से पार करो।
मेरी कश्ती टूटी है,
मेरी किस्मत फूटी है।
तुम रहमत करती हो ,
किस्मत बदलती हो।
अपनों से गिला मुझको,
बस धोखा मिला मुझको।
दिल टूटा हमारा है ,
माँ तेरा सहारा है।
अर्ज मेरी स्वीकार करो,
बच्चे से प्यार करो।
माँ मेरी न इंकार करो,
जन्मों का सुधार करो।
बस इतना कर दो माँ,
भक्ति का वर दे माँ।
सुप्रभात जी ---जय जय माँ
No comments:
Post a Comment