मईया अम्बे माँ शेरोवाली भक्तों पे मेहर करदे,
दर खड़े तेरे आ के सवाली भक्तों प मेहर करदे।
भक्तों पे मेहर --------------------------
माँ दुर्गा रानी तेरे नौ रूप है,
नौ रूपों के हजारों सरूप है,
महागौरी तू ही चंडी काली।
भक्तों पे मेहर ------------------------
भक्त प्यारे माँ गुण तेरे गाते है,
दीद के प्यासे जयकारे लगाते है,
बजे ढोल मृदंग और ताली।
भक्तों पे मेहर --------------------
रैना"दीवाना माँ तेरे दर आया है,
दुखी परेशान माँ बहुत घबराया है,
घेरा गमों ने करो रखवाली।
भक्तों पे मेहर -------------रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ
दर खड़े तेरे आ के सवाली भक्तों प मेहर करदे।
भक्तों पे मेहर --------------------------
माँ दुर्गा रानी तेरे नौ रूप है,
नौ रूपों के हजारों सरूप है,
महागौरी तू ही चंडी काली।
भक्तों पे मेहर ------------------------
भक्त प्यारे माँ गुण तेरे गाते है,
दीद के प्यासे जयकारे लगाते है,
बजे ढोल मृदंग और ताली।
भक्तों पे मेहर --------------------
रैना"दीवाना माँ तेरे दर आया है,
दुखी परेशान माँ बहुत घबराया है,
घेरा गमों ने करो रखवाली।
भक्तों पे मेहर -------------रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ
No comments:
Post a Comment