Thursday, April 2, 2015

maa meri maa

माँ मेरी माँ कृपा करदे अपना जन्म सुधार करू,
जर्रे जर्रे में तेरे दर्शन सबका आदर सत्कार करू।
जान लिया जीवन का सुख माँ मेरी तेरे चरणों में,
दीन दुखियों की सेवा हरदम सब जीवों से प्यार करू।
मतलब की इस दुनिया में माँ कोई संगी न साथी है,
फिर मैं किसलिये किसके खातिर जीवन ये बेकार करू।
मेरे मन के बन्द दरवाजे खोलो माँ वैष्णो महारानी,
रैना"दास पे तेरी कृपा जिंदगी का चमन गुलजार करू। रैना"
सुप्रभात जी --------------------जय जय माँ









No comments:

Post a Comment