रूठे दोस्तों को समर्पित
गर रूठे हुये दोस्त मान जाये तो अच्छा,
मजबूरी दोस्त की जान जाये तो अच्छा।
जमाने का क्या बुझे शोलों को हवा देता,
सूरत लोगों की पहचान जाये तो अच्छा।
राह में मिल जाते बहुत ही रोकने वाले,
कुछ कर गुजरने की ठान जाये तो अच्छा।
मौत के आगोश में हर इक ने समाना है,
देश की सेवा में गर जान जाये तो अच्छा।
रैना"घर किराये का इक दिन खाली करना,
घर से खुश हो कर मेहमान जाये तो अच्छा। रैना"
No comments:
Post a Comment