Monday, July 20, 2015

इक बार सुन लो मेरी पुकार वैष्णो माँ ,
इक तेरा ही भरोसा एतबार वैष्णो माँ,
वक्त की मार पड़ी है आन खड़ी मुश्किल,
मुश्किल घड़ी में करो उपकार वैष्णो माँ।
दिल में तलब लगी है करने तेरे दर्शन,
मेरी विनती कर लो स्वीकार वैष्णो माँ।
हसरत यही तमन्ना तेरी भक्ति में गुजरे,
बाकी बचे हैं जो भी दिन चार वैष्णो माँ।
रैना"नादान बच्चा करता फिरे नादानी,
उसे बख्शो अपने चरणों का प्यार वैष्णो माँ। रैना"
सुप्रभात जी ------------------जय जय माँ 

No comments:

Post a Comment