बुधवार15 जुलाई का विषय
देख बच्चों की हरकत हैरान न हो,
कर्म हो ऐसे भारत मां परेशान न हो।
सैनिकों का त्याग हम सोते चैन से,
देश खतरे में जो सीमा पे जवान न हो।
माँ बाप के त्याग को जो है भूलते,
विनती उनकी कबूल आजान न हो।
राहे जिन्दगी पे चलना सम्भल कर,
जीवन का सफर इतना आसान न हो।
करले उसकी इबादत कहीं भी बैठ कर,
रैना"कमरों में कैद तो भगवान न हो। रैना"
No comments:
Post a Comment