भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कलाम तो कुदरत द्वारा अलग से लिखा गया कलाम है,
जिसका असर आम जान के दिलो दिमाग पर है।
ये ऐसा कलाम है,
जिसे दुनिया सदियों तक???
पढ़ेगी,पढ़ायेगी, सुनेगी ,सुनायेंगी,
गायेगी, गुनगुनायेगी,फिर भी तरोताजा ही रहेगा।
क्योंकि ये कलाम तो??????
कुदरत द्वारा अलग से लिखा गया कलाम है। रैना"
No comments:
Post a Comment