Thursday, July 9, 2015

वैष्णो माँ के दर्शन से, चैन मिलता करार मिलता,
वो किस्मत वाले है जिन्हें, महारानी का प्यार मिलता।
मेरी माँ के दर्शन से --------------------------
दूर हो जाये उलझन, मिट जाता अन्धेरा है,
महकने लगे वीरान बगिया, हो जाये सवेरा है,
सफल हो जाये जीवन, सफीना भव से पार मिलता।
मेरी माँ के दर्शन से --------------------------
वैष्णो रानी की रहमत से,ये सांसे चलती है,
माँ के दम से ख्वाब सजे,उमंग तरंग मचलती है,
रैना"पवित्र आँखों को, मेरी माँ का दीदार मिलता।
मेरी माँ के दर्शन से -----------------रैना"
सुप्रभात जी -----------------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment