दोस्तों आप की नज़र
तेरे इंतजार में बाकी बितायेंगे,
तुझको मिले बगैर नही जायेंगे।
इक बार नजर का इशारा कर दे,
छोड़ कर दुनिया तेरे हो जायेंगे।
बेशक इतनी तो खबर हैं मुझको,
तू मिले मुरझाये फूल महकायेगें।
मां ने ये कह कर सुला दिये बच्चें,
सुबह तुम्हारे पापा खाना लायेंगे।
नेता फिर से करने लगे हैं वादें,
बेरोजगारों को रोजगार दिलायेंगे।
उनके दिन तो पूरी तरह से बदले,
हमारे वो अच्छे दिन कब आयेंगे।
जब तक तू नही सुनेगा पुकार मेरी,
रैना"दिन रात कलम चलाते जायेंगे। रैना"
तेरे इंतजार में बाकी बितायेंगे,
तुझको मिले बगैर नही जायेंगे।
इक बार नजर का इशारा कर दे,
छोड़ कर दुनिया तेरे हो जायेंगे।
बेशक इतनी तो खबर हैं मुझको,
तू मिले मुरझाये फूल महकायेगें।
मां ने ये कह कर सुला दिये बच्चें,
सुबह तुम्हारे पापा खाना लायेंगे।
नेता फिर से करने लगे हैं वादें,
बेरोजगारों को रोजगार दिलायेंगे।
उनके दिन तो पूरी तरह से बदले,
हमारे वो अच्छे दिन कब आयेंगे।
जब तक तू नही सुनेगा पुकार मेरी,
रैना"दिन रात कलम चलाते जायेंगे। रैना"
No comments:
Post a Comment