तेरी इस अदा ने भी कसम से कहर ढाया है,
उदास तुम लगते हो दिल मेरा घबराया है।
डूबे किन सोचों में हुई किस बात की चिंता,
ये हम नही कहते तेरी तस्वीर ने बताया है।
हम न गम से खाली उदासी साथ में हरदम,
तेरी तस्वीर को देखा अपना गम याद आया है।
ये कारागारी उसकी ख़ुशी के साथ गम भी है,
है खेल नसीबों का ख़ुशी गम कितना पाया है।
गम को भूल जा रीनू"ख़ुशी के संग निभा ले तू,
दुःख न मानती शमा हंस हंस खुद को जलाया है। रीनू"
उदास तुम लगते हो दिल मेरा घबराया है।
डूबे किन सोचों में हुई किस बात की चिंता,
ये हम नही कहते तेरी तस्वीर ने बताया है।
हम न गम से खाली उदासी साथ में हरदम,
तेरी तस्वीर को देखा अपना गम याद आया है।
ये कारागारी उसकी ख़ुशी के साथ गम भी है,
है खेल नसीबों का ख़ुशी गम कितना पाया है।
गम को भूल जा रीनू"ख़ुशी के संग निभा ले तू,
दुःख न मानती शमा हंस हंस खुद को जलाया है। रीनू"
No comments:
Post a Comment