वैष्णो माँ तेरा सहारा है,
तेरा सहारा है,
भक्त ने तुझे पुकारा है,
तुझे पुकारा है,
हम तो तेरे दीवाने माँ,
फिर भी गम ने मारा है ,
माँ मेरी तेरा ---------
परेशानी ने माँ आ के घेरा,
टूट गया है दिल ये मेरा,
दूर दूर तक घना अँधेरा
नजर न आये मुझे सवेरा ,
मईया तुम भी गौर न करती,
परेशां भक्त तुम्हारा है।
मेरी माँ तेरा -----------
अपने रंग में माँ मुझे रंग दो,
जीने का माँ नया ही ढंग दो,
हरपल तेरे भजन मैं गाऊ,
मन को ऐसी उमंग तरंग दो,
छोड़ के दर तेरा दूर न जाना,
माँ यही करना गुजारा है।
माँ मेरी तेरा -------------रैना"
सुप्रभात जी ------जय जय माँ
तेरा सहारा है,
भक्त ने तुझे पुकारा है,
तुझे पुकारा है,
हम तो तेरे दीवाने माँ,
फिर भी गम ने मारा है ,
माँ मेरी तेरा ---------
परेशानी ने माँ आ के घेरा,
टूट गया है दिल ये मेरा,
दूर दूर तक घना अँधेरा
नजर न आये मुझे सवेरा ,
मईया तुम भी गौर न करती,
परेशां भक्त तुम्हारा है।
मेरी माँ तेरा -----------
अपने रंग में माँ मुझे रंग दो,
जीने का माँ नया ही ढंग दो,
हरपल तेरे भजन मैं गाऊ,
मन को ऐसी उमंग तरंग दो,
छोड़ के दर तेरा दूर न जाना,
माँ यही करना गुजारा है।
माँ मेरी तेरा -------------रैना"
सुप्रभात जी ------जय जय माँ
No comments:
Post a Comment