बॉस के चेहते किसी कार्यालय में नवाबी के लिये,
चम्मचागिरी का गुर सिख लो कामयाबी के लिये।
बॉस के सामने जरा नये ढंग से गर पुंछ हिलाओगे,
बिन मांगे छुट्टी समय से पहले प्रमोशन पाओगे।
यदि तुम बॉस की बीवी के मुंह लगे प्यारे हो जाओगे,
फिर तो बिना मांगे ही आप चम्मचे न्यारे हो जाओगे।
रैना"रात को ही शुरू हो जा तू पल भर भी देर न कर,
कोई और नंबर काट जायेगा शुरू हो जा सवेर न कर। रैना"
चम्मचागिरी का गुर सिख लो कामयाबी के लिये।
बॉस के सामने जरा नये ढंग से गर पुंछ हिलाओगे,
बिन मांगे छुट्टी समय से पहले प्रमोशन पाओगे।
यदि तुम बॉस की बीवी के मुंह लगे प्यारे हो जाओगे,
फिर तो बिना मांगे ही आप चम्मचे न्यारे हो जाओगे।
रैना"रात को ही शुरू हो जा तू पल भर भी देर न कर,
कोई और नंबर काट जायेगा शुरू हो जा सवेर न कर। रैना"
No comments:
Post a Comment