Thursday, July 30, 2015

वो मरा मुझे ये गम हो गया है,
मेरे मरने के बाद???
एक रोने वाला कम हो गया है।"रैना"

अपनी माँ को समर्पित

 छोटा था तब मां का हाथ पकड़ता था दौड़ दौड़ कर,
अब मैं बड़ा हूं दौड़ता हूं माँ का हाथ छोड़ छोड़ कर,
ममता की मारी के माथे पर फिर भी नही शिकन,
मालिक से मांगती मेरी खैर हाथ जोड़ जोड़ कर। रैना"

No comments:

Post a Comment