Saturday, July 25, 2015

मेरी अर्ज विनती स्वीकार करो,
मुझे प्यार करो, प्यार करो, प्यार करो माँ,
तेरा भक्त माँ वैष्णो परेशान बहुत,
मेरा उद्धार करो,उद्धार करो,उद्धार करो माँ।
मुझे प्यार करो,प्यार करो --------------
मुझे आ के गमों ने घेर लिया,
मेरी माँ तूने है मुख फेर लिया,
मेरा ओर कोई साथ सहारा नही,
नसीबों ने भी प्याला जहर दिया,
तुम चाहो जहर अमृत बन सकता,
माँ नजरें इनायत इक बार करो।
मुझे प्यार करो,मुझे प्यार करो ---------
रैना"रो रो कर दुखड़ा सुना रहा,
हाल अपना माँ तुझको बता रहा,
माँ वैष्णो तू कुछ न बोल रही,
मेरा मनवा बहुत ही घबरा रहा,
शाम ढलने वाली न माँ मेरी देर करो,
मेरे टूटे दिल का माँ उपचार करो।
मुझे प्यार करो,प्यार करो -----------
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ


No comments:

Post a Comment