Friday, July 17, 2015

माँ वैष्णो बुला ले इक बार, दर्शन करने हैं,
मेरी विनती कर स्वीकार माँ, दर्शन करने हैं।
माँ वैष्णो बुला ले -----------------------
औरों के वास्ते माँ  खोले भण्डारें है,
मेरी बारी आई सारे गुल नजारे है,
द्वारे खोल माँ न कर इन्कार,दर्शन करने हैं।
माँ वैष्णो बुला ले -------------------
रैना"ने तो नाम का जाम ही पीना है,
बाकी का जीवन तेरे कदमों में जीना है,
प्यासी आंखियों को तेरा इंतजार,दर्शन करने हैं।
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment