Sunday, July 12, 2015

जय जय माँ बोलो जय जय माँ,
मन को मिलेगा चैनो करार,
वैष्णो रानी का बरसे प्यार,
श्रदा से बोलो इक बार,जय जय माँ 
इस बड़ा न कोई मंत्र,
न तावीज न कोई यंत्र,
भव से कर दे पार।
बोलो जय जय माँ जय जय माँ
वैष्णो माँ की मेहरबानी,
दर आये की पीड़ा जानी,
खशियों का  दे उपहार।
बोलो जय जय माँ बोलो जय जय माँ
रैना"अब तू कर न देरी,
वैष्णो माँ राह देखे तेरी,
जीवन कर ले बहार।
बोलो जय जय माँ बोलो जय जय माँ
सुप्रभात जी ----------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment