Thursday, July 30, 2015

देखो भक्तों आ गया माँ का दवारा,
माँ का दवारा दिलकश है नजारा,
प्रेम से इक बार बोलो जयकारा,
बोलो जयकारा दुःख मिट जाये सारा।
देखो भक्तो आ गया ------------
प्यारा दरबार माँ वैष्णो रानी का,
वैष्णो रानी माँ जग कल्याणी का,
जग कल्याणी माँ मेहरो वाली का,
मेहरो वाली माँ कष्ट निदानी का,
माँ के भक्तों को यहां मिलता सहारा।
मिलता सहारा फिर बोलो जयकारा।
देखो भक्तों आ गया ---------------
माँ वैष्णो को टेर ध्यानु ने लगाई थी,
दुःख हरणी माँ दौड़ी दौड़ी आई थी,
दौड़ी दौड़ी आई आ के पीड़ा मिटाई थी,
पीड़ा मिटाई प्रीत की रीत निभाई थी,
रैना"माँ वैष्णो का ये अन्दाज न्यारा।
अंदाज न्यारा प्यार से बोलो जयकारा।
बोलो जयकारा माँ का मिलेगा सहारा।
देखो भक्तो आ गया ---------रैना"


No comments:

Post a Comment