Wednesday, July 29, 2015

मैं तुझ पे फ़िदा हो गया,
खुद ही खुद में खो गया।
तेरी बाहों में आ के लगा,
मां की गोद में सो गया।
सावन में बरसा बादल,
सारा ही गम को धो गया।
मन उसके गीत गाने लगा,
मैं तो मैं से जुदा हो गया।
रैना जिंदगी क्या जान ले,
क्यों राहों में कांटें बो गया।रैना"

No comments:

Post a Comment