जमाने ने ठुकराया,माँ तूने भी सताया है,
आज शिकायत ले कर तेरा भक्त द्वारे आया है।
हर बार मेरी माँ तूने मुझे मायूस ,उदास किया,
फेल हुआ हर इम्तहान में माँ मुझे न पास किया।
करने शिकवा माँ वैष्णो रानी तेरे दर पर आया हूं,
मेरे हिस्से में दुःख बहुत मैं जमाने का ठुकराया हूं।
आया हूं मैं आया हूं माँ दर तेरे मैं आया हूं।
आया हूं मैं आया ------------------------
जिसका भी हम भला करे वो बुरा ही करता है,
दिल चीर कर दिखा देते फिर भी हमसे लड़ता है,
देख जमाने की हालत माँ मैं बहुत घबराया हूं।
आया हूं मैं आया -------------------------
माँ तेरी मज़बूरी है तभी दुःख न मेरे मिटा सकती,
लम्बी नींद सुला दे माँ इतना करके दिखा सकती,
मन की बस्ती उजड़ गई इक पल भी न चैन पाया हूं।
आया हूं मैं आया ----------------------रैना"
आज शिकायत ले कर तेरा भक्त द्वारे आया है।
हर बार मेरी माँ तूने मुझे मायूस ,उदास किया,
फेल हुआ हर इम्तहान में माँ मुझे न पास किया।
करने शिकवा माँ वैष्णो रानी तेरे दर पर आया हूं,
मेरे हिस्से में दुःख बहुत मैं जमाने का ठुकराया हूं।
आया हूं मैं आया हूं माँ दर तेरे मैं आया हूं।
आया हूं मैं आया ------------------------
जिसका भी हम भला करे वो बुरा ही करता है,
दिल चीर कर दिखा देते फिर भी हमसे लड़ता है,
देख जमाने की हालत माँ मैं बहुत घबराया हूं।
आया हूं मैं आया -------------------------
माँ तेरी मज़बूरी है तभी दुःख न मेरे मिटा सकती,
लम्बी नींद सुला दे माँ इतना करके दिखा सकती,
मन की बस्ती उजड़ गई इक पल भी न चैन पाया हूं।
आया हूं मैं आया ----------------------रैना"
No comments:
Post a Comment