Friday, July 10, 2015

बार बार मेरा इक ही सवाल है,
मेरे बारे में तेरा क्या ख्याल है।
तेरे हुस्न के जलवें मैं क्या कहूं,
तेरी हर इक अदा बाकमाल है।
तेरे बुत से बात करते रहते हम,
तू हम से न मिले यही मलाल है।
वक़्त से पहले ही बिखर गये हम,
समझ न आई जमाने की चाल है।
दिल लगाने की मिली है ये सजा,
रैना"इक मुद्दत से हो रहा हलाल है। रैना"

No comments:

Post a Comment