मेरी माँ इक भरोसा तेरा है,
इस दुनिया में कोई न मेरा है।
मेरी माँ भरोसा तेरा --------
अपनों से भी मोहब्बत नही मिलती,
उलझे हैं गम से फुरसत नही मिलती,
हर तरफ ख़ौफ़ घना अन्धेरा है।
मेरी माँ भरोसा --------------
हर कोई मतलब के लिए सहारा देता है,
जिसको हाथ पकड़ाओ वो गला पकड़ लेता है,
बेवजह की परेशानी ने आ घेरा है।
मेरी माँ भरोसा ---------------
माँ रैना"को ओर मजबूर न कर,
रहने दे तेरे चरणों से दूर न कर,
माँ तेरे चरणों में करना बसेरा है।
मेरी माँ इक भरोसा ------------रैना"
इस दुनिया में कोई न मेरा है।
मेरी माँ भरोसा तेरा --------
अपनों से भी मोहब्बत नही मिलती,
उलझे हैं गम से फुरसत नही मिलती,
हर तरफ ख़ौफ़ घना अन्धेरा है।
मेरी माँ भरोसा --------------
हर कोई मतलब के लिए सहारा देता है,
जिसको हाथ पकड़ाओ वो गला पकड़ लेता है,
बेवजह की परेशानी ने आ घेरा है।
मेरी माँ भरोसा ---------------
माँ रैना"को ओर मजबूर न कर,
रहने दे तेरे चरणों से दूर न कर,
माँ तेरे चरणों में करना बसेरा है।
मेरी माँ इक भरोसा ------------रैना"
No comments:
Post a Comment