Saturday, July 4, 2015

बार बार यही पुकार,
माँ दर्शन दो इक बार,
इक तेरे दर्शन से माता,
जन्मों का होना सुधार।
बार बार -------------
समझ न आये क्या मजबूरी,
माँ मेरी ने रख ली दूरी,
जीवन का यही है मकसद,
होना है भव पार जरूरी,
वैष्णो माता शिद्दत से करे,
हम तेरा इंतजार।
बार बार ---------------
राह के कांटें चुन ले माता,
रैना माँ अपना दर्द सुनाता,
बाकी तेरी शरण में गुजरे,
ध्यानु जैसा हो मेरा नाता ,
ओर न  माँ हम तुझसे मांगे,
विनती करो स्वीकार।
बार बार ------------रैना"



No comments:

Post a Comment