मेरी मईया तेरे दर पे लोग भिखारी आये हैं,
टूटा दिल बिखरे अरमां आँखों में आंसू लाये है।
दर पे आये भक्तों पे दया अपनी उपकार करो,
प्यार करो माँ प्यार करो हम दुखियों से प्यार करो।
प्यार करो माँ प्यार -------------
बीच गुफा में माँ बैठी है,
चरणों में गंगा बहती है,
खुशियों की वर्षा करती,
भक्तों के दुखड़े सहती है,
हमारी बारी मुख न फेरो विनती अर्ज स्वीकार करो।
प्यार करो माँ प्यार ----------------
किस्मत खेले खेल बड़ा,
रैना"रोये है तन्हा खड़ा,
खुशियां जा कर दूर बसी ,
घर पे गमों का पहरा कड़ा,
हमको लगा लो चरणों से, बच्चों को न इन्कार करो।
प्यार करो माँ प्यार -----------------
सुप्रभात जी ----------------जय जय माँ