Wednesday, December 31, 2014

kuchh to sabr krna

कुछ ओ सबर करना होगा,
जीने के लिए मरना होगा।
सिकंदर को भी हारना पड़ता,
पहले खुद से ही लड़ना होगा।
यार से आंख लगाने के लिए,
पाठ इश्क का तो पढ़ना होगा। रैना"
अपनों से किनारा कर ही लिया,
हाये गैरों के घर वो जाने लगे,
पहले मुझसे अच्छा न कोई और था,
अब औरों को अच्छा बताने लगे।
दिल टूट के टुकड़े टुकड़े हुआ,
फ़क़त आलम है ,बेकरारी का,
इक ठोकर में घर मेरा तोड़ दिया,
पूरा करने में जिसको जमाने लगे। रैना"

apni shkti takt

अपनी शक्ति को पहचाने,
नववर्ष में करने की ठाने।
गये वर्ष क्या कमी रही है,
बेहतर है हिसाब करे जाने।
हरपल की है अपनी कीमत,
कोई न आये गा समझाने।  
दिन महीने यूं साल गुजरे,
नववर्ष आया" बतलाने।रैना"

aaane wale ki jstju

आने वाले की जुस्तजू करना,
जाने वाले से गुफ्तगू करना,
जो मिला वो तेरी किस्मत,
तू न मिले की आरजू करना। रैना"

आने वाले की इंतजार में जाने वाले को भुला दिया हमने,
खड़ा देखता रो रहा है कोई तो किसी को हंसा दिया हमने,
दस्तूर जमाने का चढ़ते सूरज को ही हम नमस्कार करते,
मतलब निकला अलविदा कह के हाथ हिला दिया हमने। रैना"

chlna sikho

चलना सीखो सम्भलना सीखो,
दीपक  के भांति जलना सीखो।रैना"
 

chlna sikho smbhlna sikho,


Tuesday, December 30, 2014

jtn kr usse

जतन करले उससे दूरी न रहे,
वो आये ख्वाइश अधूरी न रहे।
खुद को इस कदर मसरूफ रखे,
शाम ढ़ले तो काम जरूरी न रहे।
जमीं पे कुछ तो काम किया जाये,
सिर्फ अख़बारों में मशहूरी न रहे।
गर रैना"उससे लग जाये लगन,
पास तेरे फिर मजबूरी न रहे। रैना"
 

mnjil khi aur


मेरी आँखों से जो बहते आंसू ,
कोई रूठा दिल मेरा टूटा है,
हम गैरों से शिकवा कैसे करदे,
अपनों ने ही रैना" को लूटा है . रैना"

बेशक तू रहता पास मेरे फिर क्यों इतनी दूरी है,
मुझको तो न समझ आये ये क्या तेरी मजबूरी है,
अर्ज"रैना"की सुन ले तू जरा चिलमन सरका लेना,
अब मैंने तो ये जान लिया तुझसे मिलना जरूरी है। रैना"

निखरे निखरे तुम लगते हो ये मशवरा किसका है,
लगता तुम भी जान गए जो दिखता वो बिकता है।
रंगत देख बहारों की अब तुम भी कितने बदल गये,
रैना"तुम्हारे सामने अब गिरगट भी कब टिकता है। रैना"
 

Monday, December 29, 2014

बुझ जा शमा या तू जला  दे मुझको,
कुछ तो वफ़ा का भी सिला दे मुझको,
यूँ कब तलक घुट घुट मरेगे हम भी,
इक बार ही रैना" मिटा दे मुझको। रैना"

andaj apna

अन्दाज अपना तो जमाने से जुदा होगा,
पहले नही ऐसा तमाशा यूँ हुआ होगा,
इक साथ दोनों छोड़ जायेगे शहर अपना,
डोली तिरी मेरा जनाजा भी विदा होगा।" रैना"

Sunday, December 28, 2014

dard jiske hisse aata hai

दर्द जिसके हिस्से आता है,
वो तप के निखर जाता है,
ये सच है झूठ नही "रैना"
जो खोता है वो ही पाता है। रैना"

मेरे ख्वाबों ख्यालों पे देते हो पहरा,
आखिर मेरा तझसे क्या रिश्ता है। रैना"
मुरझाये चेहरे पे "रैना"अब जमाल नही आता,
ऐसा कोई पल नही जब तेरा ख्याल नही आता। रैना"

काश हम शब्द कुंज होते,
फिर लिख लेते जीवन गाथा विस्तार से। रैना"

wada kiya magr nibhaya

वादा किया मगर निभाया न गया,
भटकने से मन को बचाया न गया,
सोते सोते गुजारी तमाम जिन्दगी,
गफ़लत में खुद को जगाया न गया। रैना"

पीना तो चाहते थे जामे चश्म ,
अफ़सोस पीने से पहले डूब गए। रैना

मेरी बीवी की दर्द भरी कहानी
फेसबुक से लगा ली आंखे,अपनी कोई कदर नही,
बेवफा ने चुरा ली आंखे ,अपनी कोई कदर नही।
जालिम मेरा पीया दीवाना फेसबुक का हो गया,
मुझसे उसने घुमा ली आंखे अपनी कोई कदर नही। रैना"

Saturday, December 27, 2014

mere liye duaa

तू मेरे लिए दुआ मत करना,
पर दिल से जुदा मत करना,
बुझने दे अब इश्क के शोले,
गुजारिश है हवा मत करना। रैना"

फूल दिल का खिला ही नही,
कोई अपना मिला ही नही,
नसीब से सब हासिल होता,
तभी रैना"को गिला ही नही। रैना"
मेरे दिल के रेगिस्तान पर अब भी किसी के पैरो के निशां बाकी है। रैना"

वर्ष 2014 की समीक्षा
बहार आएगी जाएगी,
मगर कांग्रेस पार्टी ?????
2014 में मोदी द्वारा दिया गया???
जख्म ;;;;;;;
कभी न भूल पायेगी। रैना"

हम ये  नही कहते की हमें ज्यादा दे,
मगर जितनी मेहनत करे,
उतना फल तो जरूर  दे देना ताकि हमारा दिल न टूटे। रैना"
मेरे कूचे से होकर कोई जाता नही,
खोलू कैसे दरवाजा खटखटाता नही,
तन्हाई से हो गई मोहब्बत मुझको,
काली रात से मैं अब घबराता नही। रैना"

जामे जहर जिंदगी पीना नही आया,
मरना सीखा मगर  जीना नही आया,
मुद्दत से बैठे हैं "रैना" हम इन्जार में,
लहरें आई मगर सफीना नही आया। रैना"
मां बाप को तन्हा छोड़ना नही,
भाई से कभी नाता तोड़ना नही,
बहना से मुख कभी मोड़ना नही,
रिश्तों की अहमियत समझ ले,
तू ऐरे गैरे से रिश्ता जोड़ना नही। रैना"

Wednesday, December 24, 2014

pal ki

यू घड़ी पल की खबर नही,
मन को फिर भी सबर नही,
मतलब की इस दुनिया में,
अब इंसान की कदर नही। रैना"
दिल के दरवाजे पे किसी ने दस्तक न दी,
इंतजार में  गुजरती जा रही है जिन्दगी। रैना"

 जिंदगी का बस यही मकसद है,
बाकी तेरी जुस्तजू में गुजर जाये। रैना"

हम अपने लिए ही कुछ नही कर पाए,
किसी दूसरे को सपने दिखाए कैसे। रैना"

हां के लिए नही कुयछ वहां के लिए करले,
वरना फिर पछताना पड़ेगा। रैना"
कसद है,






kbhi to mili gi

जिंदगी का क्या यू ही चलेगी,
कौन जाने कब शाम ढलेगी,
मस्ती में रहना सीख ले रैना"
दुनिया का क्या यू ही जलेगी। रैना"

 जिंदगी की दौड़ में पीछे रहा गए है,
 क्योंकि वैसे दौड़ना ही नही आता,
मौसम के  मानिंद न बदले "रैना"
हाथ पकड़ के छोड़ना ही नही आता। रैना"

Monday, December 22, 2014

jalne ka nam hai jindgi

चलने  का नाम जिंदगी  चलते रहना,
गिर गिर के  अक्सर सम्भलते रहना,
तूने दूर करना  जहान में फैला अन्धेरा ,
शमा के मानिन्द "रैना"तू जलते रहना। रैना"

Saturday, December 20, 2014

hamne nai rah

हमने नई राह तलाश ली है,
क्या कोई साथ चले गा। रैना"

tu mera sahara hai


खिला फूल चमकता सितारा है,
तेरा हर अंदाज अलग न्यारा है,
 हर अदा है तारीफ के काबिल,
बेशक  हर मौज का किनारा है।
मुमकिन नही तुझे भूल पाना,
अहसास मुझे  मेरा सहारा है,
अर्ज गुजारिश हटा दे चिलमन ,
देखना वो दिलकश नजारा है।
सजधज के चले है घर अपने,
यू मुफ्लिशि में जीवन गुजारा है।
रैना" गैरों से गिला नही करता,
उसको तो अपनों ने मारा है। रैना"

लौट आये फिर अपने शहर में,
भटके बहुत फिर भी कुछ हासिल न हुआ। रैना"

काश जिन्दगी से मुलाकात होती,
हुस्न के चर्चे इश्क की बात होती,
फिर तो मंजर और हसीं हो जाता,
रैना"जो सावन की बरसात होती। रैना"

इन्सान को भगवान मत समझो,
इंसान तो गिरगट के जैसे रंग  बदलता है। रैना"



Wednesday, December 17, 2014

bad muddat mujhe

आज बाद मुद्दत मुझे ख्याल आया,
मेरे कुछ दोस्त रहते हैं फेसबुक नामक शहर में। रैना"

खुदा हरगिज माफ़ नही करेगा उन्हें,
जिन्होंने मसल दिये गुल खिलने से पहले। रैना"

टूटा सपना आंख खुलने से पहले,
छूट गया है हाथ मिलने से पहले,
मत पूछो उन पे क्या गुजरी होगी,
मसले गये जो गुल खिलने से पहले। रैना"



Friday, November 28, 2014

bich ki duri

बीच की लम्बी दूरी हम जर जाये गे,
गर दिल से जुदा किया तो मर जाये गे।रैना"

Tuesday, November 11, 2014

मोदी जी ने कुछ तो करके दिखा दिया है,
बड़े लोगों को सफाई के काम पे लगा दिया है।
जिन में से अधिकतर गंदगी ही फैलाते थे। रैना "

aane wale ko to jana

आने वाले को तो जाना होगा,
देखना ये है क्या बहाना होगा,
उसको अपना बनाने के लिए,
पहले मैं मैं को मिटाना होगा। रैना"


कलम घिसने वाले  देखते रह जाते,
इनाम पा जाते मस्का लगाने वाले।रैना"


प्रसिद्द कवि बनने के लिए  यूँ न मिलती मंजूरी है,
पुरस्कार पाने के लिए नेता से दोस्ती जरूरी है। रैना"

साकी ने हम से ही फेरी आंखें,
औरों को जाम पिलाए रहा है।रैना"  

Wednesday, November 5, 2014

हाथों पे हाथ रख के बैठा है  कुछ शर्म करले,
गर शान से जीना है तो तू कुछ कर्म करले।
सूखे पेड़ तो अक्सर जलाने के काम आये,
हरी टहनी के मान्नीद खुद को नरम करले।
तू ऊंचे मंदिरों में चढ़वा चढ़ाने के बजाय,
मुफ़्लिस की सेवा करने का धरम करले।  रैना"


तेरे दिल के घर में रहना है,
तू कितना किराया लेना है।रैना"

Monday, October 20, 2014

tumhe fikar nhi hmari

तुम्हे फ़िक्र नही हमारी???
हम रात भर तेरी यादों को गले लगा रोते है। रैना"

wqt karta hai

वक़्त करता है शरारत मुझसे,
दिल पे लगे जख्म कुरेदता रहता। रैना"

मैंने तो न मांगता मखमली गद्दे तुझसे,
सोने के लिए थोड़ी सी जमीं दे दे। "रैना"

लक्ष्मी जी दिवाली के दिन जरूर आ जाना,
मुद्दत से मुफ़्लिसी ने मेरे घर डेरा लगा रखा है। रैना"

अब वफ़ा का मोल नही,
हर कोई शक की नजर से देखता है। रैना"

मंदिर में भी अब बैठने को जगह नही मिलती,
पुजारी भी पैसे वाले को ही बैठने को कहता है। रैना"

 


Friday, October 17, 2014

मुद्दत पहले बिछुड़े मगर फिर भी वो दिल के पास है।
रैना"वो भी न भूले होगे हमे ये भरोसा पूरा विश्वास है। रैना"


मेरी आँखों से बरसात बरस रही,
तुम नहाने की बात करते हो। रैना"

Saturday, October 11, 2014

मेरा महबूब इतना ही ख़ास करता है,
उसका हो जाता जो विश्वास करता है,
इम्तहान लेना उसकी अदा फितरत,
अपने दीवाने को न उदास करता है। "रैना"
तुझसे बिछुड़ के ये पाया है,
 मेरे हिस्से में गम आया है।
जिसको समझा मैंने अपना,
अफ़सोस वो गैर पराया है।  
खुद को रोशन न कर पाई,
शमा ने हस्ती को मिटाया है।
मौत कई बार आई घर मेरे,
आकर तूने मुझे बचाया है।   
"रैना" को तलब उजाले की,
तूने दोनों को न मिलाया है। "रैना"   

तुझसे बिछुड़ने का मलाल रह गया 
जेहन में अनसुलझा सवाल रह गया,
निरंतर दिल पर चढ़ रही काली काई,
कहने को चेहरा गौर लाल रह गया। रैना"


सुर से ताल मिलाई न गई,
लय में ताली बजाई न गई,
कहने को हम समझदार है,
मैं की हस्ती मिटाई न गई। रैना" 


Friday, October 10, 2014

mere maula kiasi ko

मेरे मौला किसी को न तंगहाली देना,
सब के हिस्से में अमन खुशहाली देना,
"रैना"हर तरफ बरसे प्यार की बरखा
तू भूल कर न किसी को गाली देना। "रैना"

पैरों के कांटें चुनता रहता हूं,
राहे मंजिल पे चलता रहता हूं,
दुश्वारियां बहुत है मुश्किलें,
रोता नही हंसता रहता हूं। "रैना"





Wednesday, October 8, 2014

तुझसे मिलने की तलब बढ़ती जाये,
अफ़सोस तूने न आये उम्र घटती जाये।
आखिर कब तलक साफ रखू घर को,
निरंतर दीवारों पे काई चढ़ती जाये।
उन राहों में तो फैला है गुप अन्धेरा,
जिन राहों पे तू बेख़ौफ़ चलती जाये।
"रैना" तुझको क्यों समझ नही आती,
जिंदगी शमा की तरह पिगलती जाये। रैना"

Monday, October 6, 2014

जाना है तो चले जाओ,
अब और न तड़फाओ,
नैना बेताब है बहाने को। रैना"  

jab se tera

जब से तेरा दीवाना हो गया,
सारा शहर बेगाना हो गया।
देख तेरे हसीन मस्त जलवे,
तीरे नजर का निशाना हो गया।
मैं तो मरने की सोच रहा था।
अब तो जीने का बहाना हो गया।
सिर्फ चेहरा ही खिला खिला है,
इंसान का दिल काला हो गया।
अब तो शहर में तेरे ही चर्चे,
"रैना"तो इक अफ़साना हो गया। "रैना"   

बहके क़दमों को कभी रोका कीजिए,
अपने बारे में भी कभी सोचा कीजिए।
जिनको दिल के करीब रखा हो कभी,
उनसे भूल कर भी न धोखा कीजिए।
दिल का क्या अक्सर भटक जाता है,
हाथ से निकल न जाये टोका कीजिए।
दूसरों के घरों पे रहती है नजर तेरी,
रैना"अपने घर का भी मौका कीजिए।"रैना"

Saturday, September 27, 2014

मां तेरे प्यार ने ही जहान का विस्तार किया है,
तूने हर सितम सह कर भी सिर्फ प्यार किया है,
बेटे ने हाल नही पूछा चला गया बीवी के पास,
मां तूने फिर भी रात भर बेटे का इंतजार किया है। रैना"

हँसता खेलता संसार मिला मुझको,
चमन रोशन गुलजार मिला मुझको,
कोई और चाह तमन्ना नही है मेरी,
ख़ुश रैना"मां का प्यार मिला मुझको,"रैना"



 

Sunday, September 14, 2014

main ishke

मैं बीमारे इश्क तेरा दवा दे दे,
अब तेरे घर का मुझे पता दे दे,
गर तेरा कसूरवार हुआ "रैना"
बेझिझक मरने की सजा दे दे। "रैना"


कानों में मिश्री सी घोलने लगी है,
हिंदी अब विदेशों में बोलने लगी है।
लगता है हिंदी के अच्छे दिन आ गए हैं।
यही पूजा आरती, जय मां भारती। रैना"

Saturday, September 13, 2014

एहसास होता मुझे प्यार करता है,
मगर इजहार करने से डरता है।
ये तो कहने की बातें है "रैना"
यहां कोई न किसी के लिए मरता है। "रैना"


हम तो पागलों से घूमते रहते है,
चांदनी रातों में तुझे ढूंढते रहते है,
हम से तो मयकश ही बेहतर है,
जो मस्ती में झूमते रहते है। रैना" 

nhi milta tere

तेरे शहर में वफ़ा का सिला नही मिलता, दगा करो और मजे से रहो,
चमत्कार को अब नमस्कार होता,चाहे दिल है काला पर सजे से रहो। रैना"

जख्म देता दवा नही करता,
बेदर्दी दिल से जुदा नही करता,
बुझने वाला है इश्क का शोला,
पास बैठा मगर हवा नही करता।
जिस कदर तू निभा रहा हमसे,
रैना"दोस्त ऐसा हुआ नही करता। रैना"

 

Saturday, September 6, 2014

हंसना सीख लिया मैंने रोना छोड़ दिया है,
जमाने से नाता तोड़ उससे जोड़ लिया है। रैना" 

Saturday, August 23, 2014

fir bcchha hon ka

मेरे यार का कोई घर नही,
पास रहता आता नजर नही,
"रैना" को होता सबर नही,
वैसे उसने छोड़ी कसर नही। "रैना"


मेरे समझदार दोस्त बताते है,
आजकल ???????
ईमानदार को कुत्ते नोच नोच के खाते है।
बेईमान के सामने सब दूम हिलाते है। "रैना"




Friday, July 18, 2014

lgta hai meri

लगता है बेअसर हो गई मोहब्बत मेरी,
तभी तो इग्नोर कर देते मिस काल मेरी। रैना"

Saturday, July 12, 2014

gum ho gye ham tere shara r melog dun

गुम हो गये हैं हम तेरे शहर में,
लोग ढूंढते अब हमें किताबों में। रैना"



Sunday, June 29, 2014

mje me ktega

फिर मजे में कटे गा सफर अपना,
गर तू दिल में बना ले घर अपना।
मुझे हरपल डर सा लगा रहता है,
रैना"कहने को सारा शहर अपना। रैना"

Friday, June 27, 2014

kbhi hm bhi kisi ko

अपनी आँखों में तैरते नजारें थे,
हम भी कभी किसी को प्यारे थे,
वक्त की खता या दोष जमाने का,
बने दुश्मन जो हमनवा हमारे थे। रैना"  

Thursday, June 19, 2014

dil ki gli se gujar

दिल की गली से गुजर जाता है कोई,
रात भर जागने की सजा दे कर। रैना"
सितारे तोड़ने की सोचते हैं ???
मगर,पहले पहाड़ बना रहे है। रैना"

Tuesday, June 17, 2014

mat puchho

तुम ये मत पूछो हालत हमारी क्या है,
डाक्टर भी ढूंढ न पाया बिमारी क्या  है।
खता मौसम की कसूर इस जवानी का,
रैना"भला गलती इसमें तुम्हारी क्या है।रैना"  

Sunday, June 15, 2014

tukhko dekhne ko

तुझको देखने को तरसे नैना,
भादो की बदली से बरसे नैना,
गम है मुझे इसी बात का रैना"
तू न जाने कितने तड़फे नैना। रैना"
  

Saturday, June 14, 2014

jre ko aftaf bnane

जर्रे को आफताब बनाने का हुनर तो उसमें है,
वैसे इन्सान तो हीरे को भी पत्थर बना देता है। रैना"

Friday, June 13, 2014

मझदार नही साहिल देखते है,
रास्ता नही मंजिल देखते है,
हम धुन के पक्के चलते रहते,
मौसम को बुझदिल देखते है। रैना"


अधिकतर कलम के सिपाही?????
अब सो गये है,
जागते पूंछ हिलाने के लिये?????
ख़िताब पाने के लिये।रैना" 

Thursday, June 12, 2014

uski ki kirpa se vishesh

उसने किया विशेष प्रबंध है,
हरपल आनन्द ही आनन्द है,
इसके तो हम आदी हो गए है,
बीवी से हर रोज होता द्वन्द है। रैना"

गैर तो उठ कर जाने लगे हैं,
अपने भी नजरें चुराने लगे है,
तुम तो जरा ठहर ही जाते,
खुदगर्ज जनाजा उठाने लगे है। रैना" 

Tuesday, June 10, 2014

meri aanho men

मेरी आँखों में वो सपना न रहा,
किसी की तलब तड़फ़ना न रहा
गैरों से भला रैना" क्या कहता,
मेरा अपना अब अपना न रहा। रैना"

fir dil ke

दोस्तों दिल थम के पढ़ना

बुझे शोलों को हवा दे रहा कोई,
दूर बैठा मेरा नाम ले रहा कोई। रैना"

Monday, June 9, 2014

tere shar me

तेरे शहर में आया अब ये कैसा दौर है,
किसी का न किसी पे चलता जोर है,
मतलब की भेंट चढ़ गया फर्ज का धर्म,
चेहरा खिला खिला मन में बैठा चोर है। रैना"
सुप्रभात जी -------------जय जय मां

Sunday, June 8, 2014

sima ko tumm


तुम दिन रात यूं भागते क्यों हो,
हरपल परेशान जागते क्यों हो।
यहां कोई किसी को कुछ न देता,
भिखारी से भीख मांगते क्यों हो।रैना"

इक तुम ही नही मसरूफ़ जमाने में,
हमें भी सिर खुजाने की फुरसत नही। रैना"
    मसरूफ=बिजी,व्यस्त

वो कोशिश करने की बात तो करते है मगर,
अफ़सोस बात को अमली जामाँ नही पहनाते। रैना"

तेरे घर का रस्ता जब मिलता,
रैना"मन का गुल तो तब खिलता। रैना"

ajnmi ko bachane ki

अजन्मी बेटी को????
बचाने की दुहाई देने वालो,
जन्म ले चुकी????
तुम से बचाई न गई,
फांसी पर लटकाई गई????
पेड़ पर रेप करने के बाद।रैना"

चाहे दूर हो फिर भी हाल तो बता सकते हो,
वैसे आना मुश्किल ख्वाबों में आ सकते हो,
मेरा चमन तुम हरगिज महका नही सकते,
गलती से एक आध फूल तो खिला सकते हो। रैना"



Saturday, June 7, 2014

ik bar milne ka bhana bta de

तुझसे मिलने को दिल बेकरार हुआ,
तेरी हर अदा से मुझको प्यार हुआ,
तुम कब ह्टाओगे चेहरे से चिलमन,
इंतजार भी अब तो हद से पार हुआ। रैना" 

देखता रहता हूं हाथों की लकीरों को,
पलट पलट के तेरी उन तस्वीरों को,
इन्सान के हाथ है सिर्फ रोना धोना,
रैना"वो बदल सकता है तकदीरों को। रैना"

Friday, June 6, 2014

kash tum bhi

काश तुम जो वफ़ा करते,
हक़ दोस्ती का अदा करते,
चार घड़ी और हम जी लेते,
यूं मरने की न खता करते। रैना"


सनम तुझे मिलने को दिल करता है,
गुले खिजा खिलने को दिल करता है,
तू शमा बन के इक बार जल तो सही,
तेरे गले लग के जलने को दिल करता है। रैना"

mujhe tera fikar hone


दिल के घर में ज़िकर होने लगा,
मुझको तेरा ही फ़िकर होने लगा,
दिल बेचैन बेकरारी का आलम,
रैना" यूं इश्क का असर होने लगा।रैना

रैना"तुझसे पूछना फ़क़त ये ही सवाल है,
तू बेवफा तेरी याद बावफा क्या कमाल है,
तू रहता था कभी साथ मेरे साया बन कर,
क्या मज़बूरी थी जो बदला तेरा ख्याल है। रैना"

Thursday, June 5, 2014

hamraj ne raj chhupa ke


जिसको दिल में बसा के रखा,
उसने ही हर राज छुपा के रखा,
अफ़सोस होता खुद से शिकवा,
क्यों रकीब से दिल लगा के रखा। रैना"

बिछुड़े तुझसे मगर भूले नही है,
सावन है पर बाहों के झूले नही है। रैना"

 मत पूछो हाल हमारा,
दिल इस कदर टूट गया है की,
फेविकोल भी बेअसर हो गया। रैना" 
-

Wednesday, June 4, 2014

mera hal byan krti

मेरा हाल बयां करती मेरी आँखें,
बेख़ौफ़ तीर चला रही तेरी आँखें,
यूं मिला के बेचैन किया दिल को,
फिर भला क्यों तूने हैं फेरी आँखें। रैना"  

Tuesday, June 3, 2014

dil jl jal ke rakh huaa

जी कुछ कमेंट्स जरूर करना

दिल जल के राख हुआ कुछ न बचा जलाने के लिये,
सुख गए आँखों के कुऐं पानी न बचा बहाने के लिये।
जो मेरे दिल में कभी रहते थे मौजिज मेहमां बन के,
रैना"अब वो अक्सर सपनों में आते सताने के लिये। रैना"
मौजिज मेहमां =मुख्यातिथि  

तेरे लिए मेरा दिल इस कदर पागल है,
हर खूबसूरत शै को अपना कहने लगा है। रैना"

Monday, June 2, 2014

hil jaye

बने विश्व की महाशक्ति सारा संसार हिल जाये,
जो सुलह शांति से भारत में पाकिस्तान मिल जाये,
राम रहीम वाहेगुरू सुन ईशा मजबूर लोगों की पुकार,
दोनों देशोंवासियों के मन में अमन का फूल खिल जाये।
रैना"हाथ मिलने लगे हैं फिर दिल भी मिलेंगे जरूर,
जो नीयत नीति हो साफ तो रास्ता भी निकल जाये। रैना"  

मंजिल उड़ने से नही,
उड़ान भरने से मिलती है। रैना"

कामयाबी के लिए रिस्क तो लेना पड़ेगा,
क्योकि कामयाबी का दूसरा नाम रिस्क है।
मोती तो उसी को मिलता जो जान हथेली पर रखता है,
मरने का रिस्क न लेने वाले सीपियाँ इकठ्ठी करते रहते।  रैना"

खासकर युवा दोस्तों के लिए
हादसों से बचा लो दिल को,
गेंद के जैसे न उछालो दिल को,
दिल क्या दिल की कीमत जानो,
बेहतर होगा समझा लो दिल को।
लगाम रखो दिमाग के हाथों,
चाहे मोती खिला पालो दिल को।
ये दुनिया तो सारी मतलब की,
रैना" इक उससे लगा लो दिल को।  रैना" 

जात होगी न धर्म होगा,
साथ तेरे तेरा कर्म होगा। रैना"    

Saturday, May 31, 2014

har naunnksh ko

हर नैन नक्श को इत्मीनान से सजाया होगा,
लगता तुम्हे खुदा ने फुरसत में बनाया होगा,
बेशक इस बुत को तैयार करने के बाद "रैना"
बनाने वाला खुद पे बहुत ही इतराया होगा। रैना" 

Wednesday, May 28, 2014

maa ki lgi hai lgn

मां के कदमों में बैठा हूं,
विश्वास है ??????
कोई बला मुझे छू नही सकती। रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय मां 

dund rhe hai ham jinhe

ढूंढ रहे है हम जिन्हे वाल पर,
वो मैसज बॉक्स में छुपे बैठे है। रैना"

 दिल के इक कोने में अब भी उठता है धुँआ,
वैसे मुद्दत हो गई है चिराग बुझे हुए। रैना" 

Tuesday, May 27, 2014

teri kya mjal

तेरी क्या मजाल जो तू तोड़ता दिल मेरा,
उसकी मर्जी है जो ये हादसा हो गया। रैना"
सुप्रभात जी ----------------जय जय मां 

mat ghbra pahado ko dekh kar

मत घबरा पहाड़ों को देख कर,
इंसान जब ठान लेता रास्ते खुद बन जाते है। रैना"

मरने की बात नही करते,
जिंदगी चार दिन की जीने के लिये। रैना"

चाहे खाली मकान छोड़ जा,
उसमें कोई निशान छोड़ जा। रैना"

जब सब का घर एक है,
फिर कौन बड़ा छोटा। रैना"

हमारा दिल जल रहा था,
और वो सुखा रहे थे कपड़े। रैना"

उनके गेसुओं का खंभ न निकला,
अपना दम निकल गया। रैना"

हम पिरोते रह गए लफ्जों की माला,
ख़िताब तो चोरी करने वाले ले गये। रैना"

हम देखा करते थे जिन्हे ख्वाबों में,
वो रूबरू हुए अफ़सोस किसी गैर के साथ। रैना"

अंदाजे बयां कुछ निराले है,
ये शेर नही दिल के छाले है। रैना"

खुद को ज्यादा दुसरो को कम तोलने वाले,
अक्सर जीते जी मर जाते झूठ बोलने वाले। रैना"

यही अन्दाज है अपना,
हर अल्फाज महका देते है। रैना"

 मैं लिखता नही करता हूं इबादत,
इबादत में गुस्ताखी नही होती। रैना" 

Monday, May 26, 2014

maa ki kirpa

इस दुनिया में कुछ भी न असम्भव है,
लेकिन मां की कृपा से सब सम्भव है।रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय मां 

kante hai raho

मोदी जी से खास गुजारिश
कांटें बहुत हैं रास्ते में सम्भल के जाना होगा,
हर बाधा को सोच समझ जड़ से मिटाना होगा।
काले अंग्रेज तो डूबा देंगे भारत देश की लुटिया,
मोदी जी तुम्हे काले अंग्रेजों से देश बचाना होगा,
तुम अरमान हो हर युवा भारतवासी के मन का,
निसंदेह तुम्हे अरमान पूरा करके दिखाना होगा।
रैना" की जान हाजिर है जब पुकारोगे चले आयेगे, 
भारत की शान तिरंगे को अर्श पर फहराना होगा।  रैना" 

 अब दूरी कोई मायने नही रखती,
चंद घंटों में समुन्द्र पार की सैर हो जाती। रैना"

जब दिल में घर बना लिया तूने,
फिर उसमें रहते क्यों नही,
हमारी मुश्किल किराये पर भी नही दे सकते। रैना" 

तेरे सिवा कोई नही मेरे साथ चलने वाला,
क्योकि मेरी जेब खाली हो गई है। रैना" 

dard dil me ajib


कोई हरपल दिल के करीब होता,
फिर भी दर्द दिल में अजीब होता।
पास रह के दूर थे फिर भी मिलते,
गर मैं न इतना बदनसीब होता। रैना"  

Sunday, May 25, 2014

tum jab hme

देखना दोस्स्तों कैसी है ???
रचना

जब हमें देख कर मुस्कराते हो,
जख्मे दिल को मरहम लगाते हो।
शमा से शिकवा है परवाने को,
बेदर्दी से मेरी हस्ती मिटाते हो।
हमराज बन गये जब हम दोनों,
फिर राजे दिल को क्यों छुपाते हो।
तुम बाहर आ जाओ चिलमन से,
हम से इस कद्र क्यों शरमाते हो।
पहले अदा से मिला कर नजरें,
अब तुम नजरें क्यों चुराते हो।
जब रहा ही न वास्ता तेरा मेरा,
फिर रात सपनों में क्यों आते हो।
रैना"की सोच दिन तो गुजर जाये,
खुद ही खुद को क्यों मिटाते हो। रैना"



सब अच्छा है ??????
लेकिन दिल का हाल नही अच्छा,
धड़कन तेज सी रहती है। रैना"

यहां न वहां होता है,
किसी को पता नही,
दर्दे इश्क कहां होता है। रैना"

समझ न पाया कोई ?????
इश्क की परिभाषा,
फिर भी सारे लव लव यू कहते है।रैना" 

Thursday, May 22, 2014

dil me uthhta dard

दिल में उठे दर्द हल्का हल्का,
चेहरा हुआ जर्द हल्का हल्का।
गुजरे पल याद आने लगे है,
मौसम हुआ सर्द हल्का हल्का।रैना"

आज का युवा गीदड़ो को पसंद नही करता,
शेर के साथ जीने मरने को तैयार हरपल। रैना"   


इन चुनावों में जनता ने ??????
चम्मचों को उनकी औकात बता दी। रैना"

Tuesday, May 20, 2014

hasrat hai

 दोस्तों काफी दिनों बाद आप की नजर 

 इतना मुस्कराया नही करते,
 यूं गम को छुपाया नही करते।
 राज दो में ही रहता कायम,
 तीसरे को बताया नही करते।    
 दिल हसीं नाजुक फूल होता, 
 यूं दिल को जलाया नही करते। 
 गमगीन जिंदगी नासूर जैसी,
 गम दिल से लगाया नही करते। 
सूफी"रैना"ने सीख लिया जीना,
कभी बुतों को ठुकराया नही करते। रैना" 
    

Monday, May 12, 2014

mujhe gam to hai tu

मां की मेहरबानी जो रोशन जहान देखा,
वरना कहीं अन्धेरे में भटक रहे होते। रैना"

मां ने हंस कर बात टाल दी,???????????
जब मैने उसके हिस्से की खा ली रोटी सारी। रैना"

Friday, May 9, 2014

wqt ke mutabik mai badlta chla gya

वक़्त के मुताबिक मैं बदलता चला गया,
अब हालात ऐसे के सबकुछ बदल गया। रैना"

सफर में वो मेरे साथ है,
लोगों ने तो जीना हराम कर रखा है। रैना"

Tuesday, May 6, 2014

mai tum se dur ho kar

बुझे शोलों को क्यों हवा देता,
मरने वालो को क्यों दुआ देता। 
वक्त के साथ बदल जाते सारे,
रैना"को लखते जिगर दगा देता। रैना"
लख्ते जिगर=जिगर का टुकड़ा  

मैं किताब हूं बहुत पढ़ लिया आप ने,
अब कुछ दिन लबरेरी बन्द रहेगी। रैना"

   

tujhse dil lgane ki

चलते चलते दोस्तो के लिये खास पेशकश

उल्फ़त की शमा जलाने की सोचते,
हम तुझसे नैना मिलाने की सोचते।
बहरे इश्क में डूबने की मेरी हसरत,
नई दास्तां ऐ इश्क बनाने की सोचते।
आतिशे इश्क में तप कर सुर्खरू होना,
घर जला कर खुद को तपाने की सोचते।
इक बार मेरे दिल पे अपना हाथ रख दो,
मुझको हरपल क्यों रुलाने क़ी सोंचते।
चांदनी रात में रैना" को सकूँ न मिला,
जलते दिल को कैसे हंसाने की सोचते। रैना"
बहरे इश्क =इश्क का दरिया
आतिशे इश्क =इश्क की आग     

Monday, May 5, 2014

tbhi insano ke mijaj andaj bdle hai

तभी इंसानो के मिजाज अंदाज बदले है,
लगता जंगल का स्टोक इधर भेज रहा है। रैना"

हम ये बात आप को अफ़सोस के साथ बता रहे है,
हम 15  दिन के लिए फेस बुक छोड़ के जा रहें है। रैना"
अलविदा रात के बाद -----जै जै माआआआआआआ

उल्टा लटका चमगादड़ याद कराता मुझे अतीत मेरा,
मैं नासमझ को फ़िर भी कुछ समझ नहीं आती। रैना"  

kabu me apne

मेरे युवा दोस्तों के लिये

काबू में अपने जजबात रखना,
बाबुनियाद अपनी बात रखना,
सितारा बन के तभी चमकेगा,
अर्श से ऊंचे ख्यालात रखना। रैना"

इसे समझदारी कहे????
मतलब या मजबूरी,
मरना भी अब चार दिन का कर दिया। रैना"

क्यों डरते हो लोगों की बातों से,
लोग तो साइज से भी ज्यादा मूँह खोलते है। रैना" 

मंजिल की तलब रखना,
रास्ता बन ही जायेगा। रैना" 
लफ्जों के दीवाने जो कलम के पुजारी है,
उनकी महफ़िल में हम हाज़री लगा लेते है।रैना" 

Sunday, May 4, 2014

burhe neta huae jwan

जब भी हम देखते आइना,
खुद ही खुद से शरमा जाते,
गहरी सोचों में जब डूब जाये
तुम फिर याद मुझे आ जाते।
बेवजह का भरम तो मेरा है,
फ़क़त रहमो कर्म तो तेरा है,
झट छा जाती काली बदली,
जब ये गेसू मेरे लहरा जाते।रैना"        

Saturday, May 3, 2014

chal jra sambhl ke

जरा संभल के चल रास्ता मुश्किल है,
कहीं बहक न जाये नादान ये दिल है।
मिल जाते हैं बहुत दिलाशा देने वाले,
देखना हमने कौन भरोसे के काबिल है।
पीठ में घोंपे खंजर इंसान की फितरत,
छोड़ी इंसानी रंगत हो चला जाहिल है।
नदी की तेज धारा बड़ी कमजोर कश्ती,
डूब जायेगे"रैना"बहुत ही दूर साहिल है। रैना"
सुप्रभात जी --------------जय जय मां

दोस्तों मैं अपने साथी बूढ़ो की शान में एक कव्वाली लिख रहा हूं।
मुखड़ा पेश कर रहा हूं आप की तव्वजो और  दोस्तोँ की इज़ाजत चाहूगा।

मौसम का असर हुआ ऐसा ओऐहोऐ बूढ़े भी जवान हो गये,
लड़कियों की तदाद पहले ही कम है परेशाँ नौजवान हो गये।रैना"

gami se khushi churai maune

 दोस्तों मेरे मन की बात

गम से ख़ुशी चुराई मैने,
हिम्मत ऐसी दिखाई मैने।
प्रेम के आगे झुकी नफरत,
शमा उल्फ़त की जलाई मैने।
मेरी मां हर रोज दुआ देती,
बीच की दीवार गिराई मैने।
आशीर्वाद उसने दिया मुझे,
रोती बच्ची चुप कराई मैने।
खुद को असूलों से बांध रख़ा ,
नीयत कभी न डिगाई मैने।
उनको कभी बहकने न दिया,
अरमां की बस्ती बसाई मैने।
जी जी कर काटते हैं हरपल,
वैसे मौत न कभी भुलाई मैने।
मां मेरी दौड़ी चली आती है,
"रैना"जब आवाज लगाई मैने।रैना"

हम चिराग तो हैं????
मगर????
रोशनी हमें नसीब नही। रैना"

खुद को ही दिखाते रहते जख्म अपने,
और तो जख्मो पर नमक छिड़कते। रैना"

मैं दर्दे दिल को लफ्जों का जामा पहनाता,
मेरे दोस्त वाह वाह करने लगते। रैना"

अब नौजवानों को नसीहत देना छोडे,
बूढ़ों को समझाये ??????????
भारतीय संस्कृति का जनाजा न निकाले।रैना"
  
  
   
मैंने हरपल जीना सीखा,
गम को हंस कर पीना सीखा,
उसका सबकुछ उसको देकर,
खुद ही खुद में रहना सीखा। रैना"

दोस्तों के लिए
जिक्र मत कर मौत का,जिंदग़ी की बात कर,
रख ख़ुशी से वास्ता,प्यार की बरसात कर,
नाम की महफ़िल जमे,जाम पी ले राम का,
फ़िक्र चिंता किसलिये,रात को शुभरात कर। रैना" 


    

abhi bulave ka paigam

अभी बुलावे का पैगाम मत भेजना,
सामान काफी बिखरा पड़ा है। रैना" 

लगता तेरे यहां भी चलती रिश्वत,
तभी मिट्टी मिट्टी में बहुत फर्क है,
कोई गुलाब के फूल से भी बेहतर,
और किसी बेचारी का बेड़ा ही गर्क है।रैना"

mere spnosebhi ab wasta rkhna chhod ne

तुम बेवफा हो ही नही सकते,
ये खबर हैं समस्त जमाने को,
फिर भी इंसान तुझे ठहराता दोषी
अक्सर अपना दोष छुपाने को।रैना"
जय जय जय होओओओओ


जिस दिन गम की बदली छायेगी,
उस दिन तुझको मेरी याद आयेगी।
काट काट खायेगी बावफा तन्हाई,
मुश्किल में जान फ़िर घबराये गी। रैना" 


तेरी इतनी दहशत क्या कम है ,
तुझे देख नही फ़िर भी डरता हूं।रैना"

मां की किरपा से महक रहा गुलशन,
वैसे तो हवा बहुत ही गर्म चल रही है। रैना" 

Thursday, May 1, 2014

naujwano ke liye


खुद फ़जीहत हो गये नसीहत देने वाले,
मेरे शहर में ऐसे लोगों को नेता कहते है। रैना"

मुसाफिर रास्ते से भटक गया,
मंजिल किधर है उसे खबर नही। रैना" 

कड़वी सच्चाई

खिताब की चाह मत रखना,
क्योकि????????? 
ख़िताब तो आजकल चम्मचों को मिलते है ,
बाहुनर को खिताब मुश्किल से मिलता है।रैना"

अफ़सोस रेलवे स्टेशन पर हुआ बम धमाका,
मगर दिग्विजय का धमाका इस से कम नही। रैना" 

Wednesday, April 30, 2014

tere liye dil

तेरे लिए दिल मेरा बेकरार है,
फ़क़त तेरे प्यार की दरकार है,
मेरे सनम इक बार तुम आओ,
रैना को मुद्दत से तेरा इंतजार है। रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय मां   

jab se beprda sanm

दोस्तों पढ़ कर अपनी राय से
अवगत जरूर करवाये

जबसे बेपर्दा सनम होने लगे,
हुस्न के जलवे कम होने लगे।
उनकी बेवफाई हद से गुजरी,
अब मेरे नयना नम होने लगें।
वो करते मेरे रकीबों की चर्चा,
आशिक को ये गम होने लगे।
लोग वक़्त की नजाकत समझे,
तभी तो पत्थर नरम होने लगें।
चार अक्षर पढ़ने लिखने के बाद,
देखो लोग बेहया बेशर्म होने लगें।
रैना"गुजर रहा मुफ्लिशि के दौर से,
लोगों को अमीरी के भरम होने लगें।सूफ़ी रैना"

तब से मैने बहर में लिखना छोड़ दिया,
जब से बेबहर लोग खिताबों से नवाजे गये। रैना" 
 
हम बैठे देखते रहते राह तेरी,
तुझको औरों से फुरसत ही नही,
अब महसूस होने लगा मुझे भी,
रैना"से सनम को उल्फ़त ही नही।रैना" 

Tuesday, April 29, 2014

auro se khub nibha lekil

औरों से खूब निभा लेकिन????
मेरे घर आने का प्रोग्राम बना ले कभी। रैना"

मैं तेरी रजा में राजी हूं लेकिन ????
तू फिर भी बात नही करता। रैना"

kya khta hui hai

क्या खता हुई हमसे तू खफ़ा खफ़ा सा रह्ता,
साथ मेरे हरपल फ़िर भी जुदा जुदा सा रहता,
मेरे जीवन की गाड़ी को तू ही तो चला रहा है,
रैना" से भला फिर क्यों तू कटा कटा सा रह्ता। रैना"
सुप्रभात जी -------------------जय जय मां    
औरों पे नजऱ मगर खुद की खबर नही,
देते हैं नसीहत पर खुद को सबर नहीं,
रैना"बन गए कुछ ऐसे देश के मसीहा,
उन्हें अपनी चिंता देश की फ़िकर नही। रैना"

Monday, April 28, 2014

msra jiwan tsrk

मेरा दिल तेरा ही तलबगार हो जाये,
तू चाहे तो मुझे तुझसे प्यार हो जाये,
तेरे छुपने के अदा अच्छी नहीँ लगतीं,
तू हटा ले चिलमन तेरा दीदार हो जाये। रैना"
सुप्रभात जी --------------जय जय मां    

main tumhe aankho

हम तुम्हे आंखों में बसा तो ले लेकिन,
आंखो को इक बाल भी गवारा नहीं है।रैना" 

Sunday, April 27, 2014

chrcha hai ye har dil

कोई गिला नहीं दूर या पास है,
पर तू इक खूबसूरत एहसास है,
तुझसे मिलन असंभव लगता,
रैना"फिर भी मिलन की आस है।रैना"
सुप्रभात जि ---------जय जय मां 

रब ने चाह तो मुलकात होगी,
क्योकि मिलन किस्मत से होता है। रैना" 

Saturday, April 26, 2014

aankh meri brsi

आंख मेरी बरसी बहुत है,
दीदार को तरसी बहुत है।  रैना"

दूसरों पे हंसती बहुत है,
युं जिंदगी सस्ती बहुत है
शाम ढ़ल जाये होश आये,
रैना"करता मस्ती बहुत है। रैना"   

Friday, April 25, 2014

mere ham

मेरे हमसफ़र के अंदाज निराले,
सफर में साथ मगर बात नही करता,
दिशा निर्देश देत रहता है लेकिन,
सामने आ मुलाकात नहीं करता। रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय मां  

nasmjhi me gujregi

वो रहता कहीं और है,
मैं ढूंढ रहा बुतखाने मे,
नासमझी में गुजरेगी,
अपनी तो आने जाने में। रैना"
बुतख़ाना -मंदिर  

Thursday, April 24, 2014

unki shab


हमें यकीं है,???????
वो शब भर मजे में सोते होगे, 
अपनी रात तो कटती??????
मच्छरों के लिये ताली बजा कर।रैना" 

aasan nhin tha

यूं आसान नही था उसकी वफ़ा को भूल जाना,
अफ़सोस हालात ही कुछ ऐसे हम बेवफा हो गये।रैना"

kisi ki mang men

किसी का ख्वाब बनने की तमन्ना थी,
अफ़सोस उनका ख्याल भी न बन पाये।रैना

मेरी बदनसीबी चाहत का फूल खिलता ही नही,
जिसको हम मिलना चाहते वो मिलता ही नही। रैना"

मैं शायर कलम से मोहब्बत है मुझे,
कोई तीसरा हमारे बीच आये तो कैसे।रैना"

Wednesday, April 23, 2014

din me kuchh yad rha n

दिन में कुछ याद रहा न,
गैरों से मुलाकात हुई,
याद सनम की तब आई,
जब गुप काली रात हुई। रैना"
सुप्रभात जी -------जय जय मां   

Tuesday, April 22, 2014

gila tujhse karu to akise

गिला करू तो कैसे तुझसे कोई रिश्ता न रहा,
शिकवा शिकायत तो अपनों से ही होती है। रैना"

इस अदा को क्या कहे,
मुस्करा मुस्करा कर दिल पे वार करते हो। रैना"
मेरा अपना हर इन्सान,
क्योकि इंसान में भगवान,
इसमें कोई भी शक नही,
सूफी की होती ये पहचान। रैना"

दुसरो को ????
माया से दूर रहने की?????
नसीहत देने वाले,
खुद पैसे पैसे पे मरते हैं,
वैसे दिखाने को भजन करते है। रैना"  

Monday, April 21, 2014

mitti ko thhokr

मिट्टी को ठोकर मारने से पहले,
सोच ले ?????????
तेरा वजूद भी मिट्टी है। रैना"
सुप्रभात ---------जय जय मां   

इक दिन होगे मजबूर बहुत,
सनम ले जाये गे दूर बहुत,
वहां सनम दूरी बना लगे,
क्योकि हम हैं मगरूर बहुत। रैना"  

Sunday, April 20, 2014

बात बनती नही दुनियादारी से,
सनम से नैन मिले तो बात बन जाये,



तू दिल में छुपा बैठा,
मैं ढूंढ रहा तुझे द्वारे द्वारे। रैना"

मेहरबानी???
तूने कपड़े तो पहनाये अच्छे,
अफ़सोस जेब नही लगाई कोई।रैना"   
  

chain se so rhe

दूर के मुसाफिर ?????
चैन से सो रहे है,
मस्त हो रहे है,
अरे कुछ समान तो इकठ्ठा कर लें।
सुप्रभात जी  ………जय जय मां  

dil ke ghar

दिल के घर भीड़ लगी है,
अफ़सोस ???????
एक कोना खाली रह गया। रैना"

दोस्तों आप की नजर
प्यारी रचना
ये आज का दौर,
यूं इश्क का शौर।
आंख लगी कही,
है दिल कही और।
मत करना यकीन,
हर दिल में है चोर।
अमीर की है चांदी,
पिटता है कमजोर।
तू"रैना"को बचा ले,
सनम तेरे हाथ डोर।  रैना" 


par to hai lekin mai

 पर तो हैं लेकिन मैं जमीं पे चलता हूं,
क्योकि आखिर जमीं ही मेरा ठिकाना है। रैना" 

कामयाबी का स्वाद जरूर चखना है लेकिन,
जिंदगी को हादसों से बचा के रखना है। रैना"

लोग पढ़ने लगे मुझे मेरे पास बैठ कर,
क्योकि अब मैं इक किताब हो गया हूं। रैना"

कलम से हो गई दोस्ती अब रात भर नींद नही आती।  रैना"

जंगल का शेर उत्पात मचाता है लेकिन,
कलम का शेर दिल में उतर जाता है,
दबे हुए दर्दों को जगाता खूब रुलाता है। रैना"

Saturday, April 19, 2014

tere didar ki hasrat

तेरे दीदार की हसरत बाकी है,
मैं रिन्द दीवाना तू साकी है,
इक बार झलक दिखा साकी,
तेरे हाथों से हमें पिला साकी।
सुप्रभात जी --------जय जय मा

इंसान से गलती होती है,
कोई बात नही ?????
सुधरने का प्रयास किया जाये। रैना"

kya hamne kbhi socha hai

क्या हमने कभी सोचा है ??????
वक्त कितना तेज चल रहा है,
जीवन रूपी सूरज ढल रहा है,
ऊँचा ग्लेशियर पिगल रहा है,
कारवां पास से निकल रहा है।
हम मस्ती में बसी बजा रहे है।
खुद को समझदार बता रहे है।   रैना"
  

log kahte hm bdle

दोस्त कहते हम बदले है,
हम कहते हम तो संभले है,
रैना"गम की अग्नि में तप कर,
हम तो कुन्दन बन चमके है। रैना"    

हम फूलों से शिकवा नही करते,
चुबे कांटे भी सम्भाल के रखे है।रैना" 

दिल के महल में यादों की नुमाइश लगा रखी है। रैना"

सनम से बिछुड़ने का गम नही,
अफ़सोस ?????
मैंने वाद कर सनम को याद नही किया।रैना"

Thursday, April 17, 2014

bas gai hai uski surt

बस गई उसकी सूरत आँखों में,
हर शै में उसका दीदार होता है,
यही तो इबादत होती है "रैना"
इसी का नाम इश्क प्यार होता है। रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय मां 

पास हो कर भी तू दूर होता है,
पर हर बज्म में तेरा ज़िक्र जरूर होता। रैना"

सीता तलाशती है राम को,
राधा तलाश रही श्याम को,
इंसान वादा करके भूल गया,
बेवफा अब तलाशे आराम को। रैना"


दोस्तों की नज़र

हर तरफ भीड़ लगे मेले हैं,
इंसां तन्हा फिर भी अकेले हैं।
सब माया के माला जपते हैं,
जैसे बाबा जी वैसे ही चेले है।
गधे ताज पहन मसीहा बने,
अरबी घोड़े खिंच रहे ठेले हैं।
वो अनपढ़ भी है पढ़ा लिखा,
जिसकी जेब में पैसे धेले हैं।  
जीवन का सफर आसान नही,
रैना"उलझन बड़े झमेले हैं। रैना"

इश्क है या कोई और????????????????
मेरे शहर के अधिकतर लोग दिल के रोग से पीड़ित हैं।रैना" 


जब जुल्फों को चेहरे से हटाया,
ऐसा लगा चांद निकल आया।
देख कर महकता खिला मुखड़ा,
लाल गुल भी सहमा शरमाया। रैना" 

तू हसीन खूबसूरत ये तारीफ तेरी नही उसकी है,
क्योकि ?????????????????
हाड मास का पुतला बनाने का हुनर कोई और नही जानता।रैना"  

Wednesday, April 16, 2014

खत्म हो जिंदगी इस अंजाम के साथ,
मेरा नाम जुड़ जाये तेरे नाम के साथ।रैना"
सुप्रभात जी --------------जय जय मां

श्याम से ऐसे मिलन होगा,
मिलन होगा मिलन होगा,
जब मन से भजन होगा। रैना" 

ਤੇਲ ਚਾਉ ਤੇ 

khtm ho jindgi

खत्म हो जिंदगी इस अंजाम के साथ,
मेरा नाम जुड़ जाये तेरे नाम के साथ। रैना"
सुप्रभात जी  --------------जय जय मां 

sumar dekhiye

दोस्तों कई रंग लेती रचना आप की महफ़िल में

आज के इन्सान का किरदार देखिये,
मतलब हुआ फितरत में शुमार देखिये।
बेटे का कर्म मां नौकरानी बाप चौकीदार,
क्या खूब फर्ज निभाते बरखुरदार देखिये।
कहने को ही हसीन चेहरे हैं चमकते,
यूं हर कोई दुःखी दिल का बीमार देखिये।
गर वफ़ा के बारे में कोई दलील दी जाये,
तो कुत्ता है इन्सान से होशियार देखिये।
चाय बेचने वाले को भीअजमा लिया जाये,
देश में बन जाये मोदी की सरकार देखिये।
रैना"सीमा पर चीन पाकिस्तान तंग कर रहा,
देश वासी चाहते इस बार हो आर पार देखिये। रैना"

उनका रूठ जाना
बना मौत का बहाना,
वो महफ़िल में बैठे जश्न मना रहे है,
हम चार कंधों पे सवार हो के जा रहे है। रैना"

बंजर जमीन पर टपक रहे गर्म पानी के कतरे,
इस हाल में गुलशन आबाद करने की सोचे कैसे। रैना"

मस्त हो गए मतदाता वोट डाल कर,
बुरा हाल उनका जिनकी किस्मत मशीन में बंद है।

ऐसे ही न कोई बात चलती है,
धुआ उठता जब आग जलती है,
जवानी में इंसान गल्ती करता,
पछताता बहुत जब उम्र ढलती है। रैना"

उन नासमझों को भला क्या कहेगे,
जो जान छिड़क देते तस्वीर देख कर। रैना"

वैसे मुझे तो जानता नही कोई,
सारे शहर में चर्चे हैं तेरे नाम के।रैना"



Tuesday, April 15, 2014

मुझे दिल से तो कभी जुदा नही करता पर,
दोस्त मेरा हक़ दोस्ती का अदा नही करता,
साथ रहता है मेरे मुझे महसूस होता मगर,
रु-ब-रू हो कर हाल मेरा पता नही करता। रैना"
सुप्रभात  ------------जय जय मां 
 ਮੁਝੇ ਦਿਲ ਸੇ ਤੋ ਕਭੀ ਜੁਦਾ ਨਹੀ ਕਰਤਾ ਪਰ 
ਦੋਸਤ ਮੇਰਾ ਹਕ ਦੋਸਤੀ ਕਾ ਅਦਾ ਨਹੀ ਕਰਤਾ, 
ਸਾਥ ਰਹਤਾ ਹੈ ਮੇਰੇ ਮੁਝੇ ਮਹਸੂਸ ਹੋਤਾ ਮਗਰ,
ਰੁ-ਬ-ਰੂ ਹੋ ਕਰ ਹਾਲ ਮੇਰਾ ਪਤਾ ਨਹੀ ਕਰਤਾ। ਰੈਣਾ "   

vo ruthhe hai

वो रूठे हैं बिन बात हमसे,
समझ नही आती मनाये कैसे। रैना"

बदनसीब हम इतने?????,
जहां खड़े होते,????
वो जमीन बंजर हो जाती। रैना"

नासमझ हैं मेरे शहर के लोग इतने,
गिरे शजर से छाँव की चाह रखते। रैना"

हड्डियों में ही जान नही है,
वैसे ताकत के कैप्सूल तो खूब मिलते हैं। रैना"

Monday, April 14, 2014

बजरंग बली बजरंग बली,
करना भली तू करना भली,
डगमग डोले खाए हिचकोले,
मोरी नाव चली,मोरी नाव चली।
बजरंग बली बजरंग ----------रैना "
जय बजरंगी --------जय बजरगी    

जब कोई संभल जाता है,
वो अक्सर बदल जाता है,
और जो बदलता नही है, 
वो नया इतिहास बनाता है। रैना"

tere ghar ka rasta btade

सामने आ इक बार,
करने है तेरे दीदार,
कब तलक भटकायेगा,
जीवन के दिन चार।
सामने आ इक -----
कहते हैं तू चंदा के जैसा,
मैं भी देखू तेरा मुखड़ा कैसा,
मनवा मेरा बेकरार।
सामने आ इक ---रैना"
सुप्रभात जी  …जय जय मां  

जब कोई सम्भल जाता है,
वो अक्सर बदल जाता है,
और जो बदलता नही,
वो नया इतिहास बनता है। रैना"  
मोदी तुम्हारी जीत तो होगी ?????
मगर याद रखना भारत का हर युवा????
तुझ में अपना कल देख रहा है। 
दर्द दिल में जगाया नही करते,
जिन्दगी को सताया नही करते,
छोड़ दे देखना ख्वाब जो रैना"
ख्वाब में
मुझसे अक्सर पूछता कोई,
मेरा जिक्र क्यों नही करता,
मैं हरपल सोचता तेरे लिए,
तू मेरी फ़िक्र क्यों नही करता।"रैना"

टूट गया मेरे दिल का घर,
बस मलबा हटाना बाकी है,
ऐसा न कोई सामां बचा है ,
लगे दाग मिटाना बाकी है।"raina"
tut gya mere dil ka ghar,
bas malba htana baki hai,
aesa n koi saman bcha hai,
lge daag mitana baki hai."raina" 

मिलन जब दिल की तारों का उन तारों से होता है,
तारुफ़ इन्सान का तब ही मस्त बहारों से होता है, 
दुल्हन कितनी रोई तड़फ़ी कोई और क्या जाने,
हीर कितनी बेबस थी पता ये कहारों को होता है। रैना" 

जिसको अपनाया सपना सिलौना समझ कर,
वो तोड़ गया दिल मेरा खिलौना समझ कर। रैना"

Sunday, April 13, 2014

gar tu likhta

दोस्तों बड़े दिनों के  बाद दिल की बात
लिख रहा हूं आप की तव्वजो चाहुगा

 चैन से जी लेते हम भी तेरे शहर में,
गर तू लिखता गजले जिंदगी बहर में।
मरने की कई बार जुर्रत की लेकिन,
अफ़सोस मिलावट होती है जहर में।
जिसको कह दे हाल ए दिल अपना,
ऐसा हमराज न कोई मेरी नजर में।
सफरे जिंदगी में हमसफर कम मिले,
मिल जाते बहुत राहगीर इस सफर में।
उफनती नदियां भी रहने लगी प्यासी,
देखो तबदील कर दी नदियां नहर में।
शाम ढलने वाली तोशा की कर फ़िक्र,
रैना"आने वाला बुलावा घड़ी पहर में। रैना"
       

Saturday, April 12, 2014

maa ke siwa

मां के सिवा दर्द बच्चोँ का कोई क्या जाने,
मां ही लगाये मरहम करे उपचार मन से।
"रैना"जमाने का क्या है हंस के टाल देता।
सुप्रभात जी  ------------------जय जय मां 

जिंदगी जब हो जाये निराश,
तब करना नही कुछ खास,
चले जाओ मां की शरण में। "रैना" 

Friday, April 11, 2014

jindgi ka

जिंदगी का सफर आसान हो जाता,
गर उसको साथ लगा लिया जाये। रैना"
सुप्रभात जी  …………जय जय माँ

सड़के बनी लेकिन गढ्ढों में तब्दील हैं,
जीवन की कार सम्भल के चलाना। रैना"

तुम कहते तो हम अंदाज बदल लेते,
काज बदल लेते मिजाज बदल लेते,
अफ़सोस बिन बताये तुम बदल गये, "रैना"

dosto ne iyni

दोस्तों ने इतनी तारीफ कर दी मेरी,
मिट्टी को खुद पे गुमान होने लगा। रैना"

देख कर उसके हसीं जलवे मैं सोचता हूँ
मेरा सनम तो इन से भी खूबसूरत होगा। रैना"

भटके हम बहुत जहां जिसने बताया,
मगर वो कही भी नजर नही आया। रैना"

निसंदेह तेरे अपने कायदे कानून हैं लेकिन,
हम बिगड़े तो तुझे चिलमन से बाहर आना पड़ेगा। रैना"

यादों के सूल "रैना"चुबते हैं रात भर,
मखमली गद्दों पर भी नींद नही आती।रैना"
yadon ke sool"raina" rat bhar chubte hai,
makhmli gddo par bhi nind nhi aati."raina"
फ़िलहाल रास्ते अलग हैं लेकिन,
वहां तो मुलाकात हो ही जाएगी। रैना"


filhal raste alag hai lekin,
wha to mulakat ho hi jayegi."raina"

अब दिल लगाने की खता करे भी तो कैसे,
"रैना"दिल का घर तो कब का टूटा पड़ा है। "रैना"

इस अदा को हम भला क्या नाम दे,
वो अलविदा कहते नाराजगी के साथ। रैना"

अब तो कद्र नही मेरी मेरे दोस्तों को,
मेरे बाद ढूंढे गे मेरा नाम किताबों में। रैना"
खूब हसीन आप के अंदाज ऐसे,
चाँद धरती पे आकर बदले रूप जैसे। रैना"

Thursday, April 10, 2014

meri manjil bhi tu

मेरी मंजिल डगर भी तू है,
मेरा भरोसा सबर भी तू है,
हरपल तू साथ मेरे हमदम,
मेरा सनम रहबर भी तू है। रैना"
सुप्रभात जी ----जय जय मां

जीवन भर बनी रहती आशा,
आशा नही तो रहती निराशा,
निराशा भरा व्यर्थ है जीवन,
छोड़ दे निराशा संग ले आशा। रैना"

दिल टूट जाये तो घबराना नही,
आजकल फेवीक्विक से सब जुड़ जाता है। रैना" 

sul unko chubte hai

सूल उनको चुबते हैं,
जो ज्यादा उड़ते हैं,
जो धरती पे चलते हैं,
वो सम्भल के रहते है। रैना" 

लड़ना तो चाहते है हम,
अफ़सोस ये अपाहिजों की बस्ती है।  रैना"

जो दिल का दर्द छुपा के रखता है,
बेशक वो कुछ तो बचा के रखता है,
वैसे अब लोगों की ये फितरत हो गई,
बिखर जाते कांच की किरचों के जैसे। रैना"

उत्साह कुछ खास नही,
मन्जिल की आस नही,
फिर भी चलते जा रहे है,
रैना"हम मुसाफिर दूर के।"रैना" 

Wednesday, April 9, 2014

pas baithh kar

पास बैठ कर बतियाने में बड़ा मजा आता है,
मां बाप के झगड़े निपटाने में बड़ा मजा आता है।
बूढ़े झगड़ा क्या करेगे सिर्फ शिकवा शिकायत,
एक दूसरे से रूठों को मनाने में बड़ा मजा आता है।
मैं उनका बेटा नही जैसे हैडमास्टर हो गया हूं,
मां बाप की सुन ठहके लगाने में बड़ा मजा आता है।
दो इधर की दो उधर कि बता जब उन्हें मना लेता हूं,
फिर मां बाप के साथ खाना खाने में बड़ा मजा आता है। रैना"   

kas lo

दिन मस्ती में बिताया,
सनम याद नही आया,
गैरों से बात मुलाकात हुई,
तब रोये पछताये,
सजन को बुलाये,
शाम ढली जब रात हुई।रैना"
 

Tuesday, April 8, 2014

dlti sham ka fikar

ढलती शाम का फ़िक्र होने लगा,
दिन भर खूब लूटी मौज हमने। "रैना"

दोस्तों की बात तब करू जब वो दुश्मनों से बेहतर हो। रैना"


वैसे देश को हर कोई है रगड़ा लगाने वाला,
एक नरेन्द्र मोदी ही है देश को बचाने वाला।
इसलिए मत शर्माओ,देश बचाओ आगे आओ,
जोर से नारा लगाओ मोदी लाओ देश बचाओ,
कमल पे बटन दबाओ एक बार फिर आजमाओ।
क्योकि पिछले 65 वर्षों  से आजमा ही रहे है।
शायद कल्याण हो ही जाये। " रैना"
    

mai tujhe bewfa kah nh

मैं तुझे बेवफा कह नही सकता,
जो हुआ सब उसी की रजा जानो,
बेवफा मैं तुझे गर कहूं "रैना"
फ़क़त तोहीन मेरे सनम की है। "रैना"

मैं ठहरा पानी सा हूं,
ये कड़कती धूप मिटा देगी अस्तित्व मेरा। रैना" 
तू मेरा हमदम लख्ते जिगर है,
फिर भी न तुझे मेरा फिकर है। 
हम बैठे तेरी राहों में इंतजार करे, 
रैना"तू भटक रहा कहां किधर है। रैना"

tu mera hamdam lkhte jigar hai,
fir bhi na tujhe mera fikar hai,
hm baithhe teri raho men intjar kre,
raina"tu bhatk raha kahan kidhar hai .raina"









jiskomaine


गुल की फूटी ऐसी किस्मत,
खिलने से पहले मुरझाया,
ये लिख छोड़ा उसने पहले,
किसके हिस्से में क्या आया।रैना"

याद आई मां की नसीहत,
गांव की मिट्टी को मत भूल जाना।
तू अपने हाथ से बना लेना रोटी,
चाऊमीन बर्गर बाजारी मत खाना।
मां की बातों को मैंने लिया हल्के,
जारी रखा बाजारी खाकर मन बहलाना।
अब घेर लिया बीमारी ने मुझको,
मुश्किल हो गया पानी को भी पचाना।
अब याद आती बार बार मां की नसीहत,
चाऊमीन बर्गर बाजारी मत खाना।रैना

Sunday, April 6, 2014

har koi apna baink

हर कोई अपना बैंक बैलंस बढ़ाने वाला,
भारत देश पर कोई न तरस खाने वाला।
भारतवासी अजमा रहे पिछले 65 वर्षो से,
देश भक्त तलाशो ये चुनाव जो आने वाला।
सुन कर बहुत खुश है कागज की चिड़िया,
पैसा स्विस बैंक से है वापिस आने वाला।
वैसे नेता के दावे वादे अक्सर हवा हो जाते,
क्या कोई पैदा होगा वादे दावे निभाने वाला।
"रैना"कोई कुछ भी कहे चाहे कुछ भी कर ले,
सिर्फ मतदाता ही भारत का भाग्य जगाने वाला।रैना"         

Saturday, April 5, 2014

punjabi kalam

punjabi sufi kalam
mai wada krke vi tere nal pyar n kitta,
aappe vich uljh gai tera didar n kitta.
lai jan ge jdo khede hir buk buk rovegi,
rajhe mahi te raina" mai aetbar n kitta. "raina"

ab kh rha

रैना का छक्का   हास्य वयंग्य
अब कह रहा है बच्चा बच्चा,
कांग्रेस-भाजपा मिलकर सरकार बना ले तो अच्छा।
इस में कोई तर्क न वितर्क है,
दोनों पार्टियों की नीयत नीति में बिलकुल न फर्क है।
कुछ इस पर भी करना गौर है,
वैसे भी आजकल गठबंधन का दौर है।
बेशक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री का पद खूब सम्भाल पायेगे,
राहुल गांधी भी राष्ट्रपति का कर्त्तव्य खूब निभायेगे।
यदि झाड़ू वाला केजरीवाल ज्यादा शोर मचाये,
तो उसको सुचना प्रचार प्रसार मंत्री बना दिया जाये।
ऐसा करने से देश की जनता चुनावी खर्चे से बच जायेगी,
फिर मंहगाई न बढ़ेगी जनता चैन से दो वक्त की रोटी खायेगी। रैना" 

kalratri maa

कालरात्रि मां अब तेरी किरपा की दरकार है,
राक्षसों के रुतबे बुलंद मां दुखी सारा संसार है।
कालरात्रि मां ------------------
दीन धर्म तो दिखाने को मन में दया प्यार नही,
मतलब हो तो संग संग डोले वैसे कोई यार नही,
भाई का भाई है दुश्मन मची हा हाकार है।
कालरात्रि मां ---------------------रैना
सुप्रभात जी -------जय जय मां         

Friday, April 4, 2014

maa bap ki mehar

मां की मेहरबानी जो रोशन जहाँ देखा,
वरना अन्धकार में भटक रहे होते। रैना"

कलम घिस के ??
मन का गुबार ही???
न निकाला जाये,
पढ़ने वाले के हिस्से????
कुछ तो डाला जाये। रैना"

Monday, March 31, 2014

prtham shail putri

प्रथम शैलपुत्री माता,
जग विख्याता,
दुःख हरती मां,
 सुख की दाता।
रैना पे करो अपनी कृपा,
भवतारणी मां भाग्य विधाता। "रैना"

Sunday, March 30, 2014

mai tujhe apna bna nhi skta

दोस्तों बड़े दिनों बाद आप की
 नजर एक रचना कर रहा हूं
अपनी राय से अवगत करवाये।

तुझको अपना बनाऊ कैसे,
तू नही चाहता मैं चाहु कैसे।
गम की आंधी चल रही फिर,
दीप आशा का जलाऊ कैसे।
तेरे घर की राह न जाने कोई,
तेरे घर फिर मैं आऊ कैसे।
तू अन्दर बैठा अहसास मुझे,
सीना चीर कर दिखाऊ कैसे।
गर मैं रोता फिर तोहीन तेरी,
पलकों से मोती टपकाऊ कैसे।
रैना"अनजान तू बता दे मुझे,
लुटते कारवां को बचाऊ कैसे।रैना"  


Saturday, March 29, 2014

ham ne kya khoya tu


ये सितारा कब का खो चूका था वजूद अपना,
दोस्तों की रोशनी से फिर चमकने लगा है। रैना"

दिल के खण्डरों में अब कबूतरों ने घर बना लिए है। रैना"

गर्म पानी से छूट जाते है दाग सारे,
लेकिन आंसू दागे दिल मिटा न सके। रैना"

बड़े होने का मतलब ये हरगिज नही होता,
के हम भूल जाये औकात अपनी।रैना"

बदले यारों ने मिजाज ऐसे,
बदलते हैं गिरगट रंग जैसे,
खरीद लेता मैं प्यार अपना,
जेब में नही थे इतने पैसे। रैना"
उसकी मेहरबानी से खिले है गुल जैसे,
वैसे लोग तो मसलने को तैयार बैठे हैं। रैना"

साख सहमी हर गुल डरा डरा सा है,
बागवां बदल चूका है लिबास अपना। रैना"

मेरे वादों पे एतबार कर ले,
मैं नेता नही जो पलट जाउगा। रैना"

अफ़सोस मैं वोट किसको दूं,
हर कोई दाग़िल सा है,
चोर चोर मोसेरे भाई के जैसे। रैना"


वो तो कोई और थे आग बुझाने वाले,
अब बुझते शोलों को हर हाथ हवा देगा। रैना"

बहुत रोये वो हमसे बिछुड़ कर,
अफ़सोस रोये थोड़ी देर के लिए। रैना"

हम भी जीने का अंदाज बदल देते,
गर तुम मेरा हाथ पकड़ लेते। रैना"

Tuesday, March 25, 2014

मुझे तलब है तुझे पाने की,
अफ़सोस हिम्म्त जवाब दे देती है। रैना"

साथ रहता मगर बात नही करता,
खता उसकी कुछ कसूर मेरा है। रैना"

देश भक्ति का  दम तो भरते है मगर,
मतदान करेगे अपनी सुविधा के अनुसार। रैना"

 सबकुछ उसका अहसास है मुझको,
फिर भी हर शै पे अपना नाम खुदवा रखा है। रैना" 

मझदार में भटका ???
भटका ही रह जाता है,
आसमान से गिरा बदनसीब ????
खजूर में लटका रह जाता है।रैना"

उन्हें मुझसे गुफ्तगू करना गवारा नही,
वैसे आजकल एक पैसे में बात हो जाती है। रैना"

मोदी के चर्चे है राहुल भी गरजने लगे है,
मगर कुछ कुत्ते भौकने से बाज नही आते है। रैना"


कभी कभी दिल में अजीब सा दर्द होने लगता ऐसे,
सर्द मौसम में पुरानी चोट का दर्द उभर आता जैसे। रैना"

वैसे मैं दिन रात कलम चलाता हूं,
फिर भी उसका नाम लिख न पाता हूं,
वो शुभ घड़ी हसीन दिन कब आयेगा,
जब रैना"उसका नाम लिख पायेगा। रैना"


Wednesday, March 19, 2014

mujhse khfa hai

खुद से ही गिला "रैना मुझको,
मुझसे खफा साथ रहने वाला.रैना


किसके पक्ष में मतदान करे "रैना",
चोर चोर मौसेरे भाई नजर आते है .रैना"

मर मर के जीना सीख लिया मैंने,
जी जी के मरना नही आया "रैना" "रैना" 

Tuesday, March 18, 2014

kalm ke sipahi ko jab

कलम के सिपाही को जब से काम मिला,
दोस्तों से मिलना  भी  कम हो गया है। रैना"
 इबादत का सिला मिला मुझको,
भगवान ने पकड़ लिया हाथ मेरा। रैना"

Saturday, March 8, 2014

mahila diwas pe

महिला दिवस पे ?????
इसलिए खुश है मेरा दिल ??????
क्योकि आज सारा जहान???????
 मेरी मां को सजिदा कर रहा हैं। रैना"

नारी मां बहन बेटी पत्नी हमारी,
अहवेलना की शिकार बेचारी।

 उनका बदलना तय था लेकिन ???
वो इतनी जल्दी बद्लेगे यकीं नही होता। रैना"

ये अब फितरत इंसान की,
वक़त पे मुंहू फेर लेना। रैना"

आंसुओं की कदर क्या जानो,
तुम नहाते हो ठंडे पानी से। रैना"


Friday, March 7, 2014

nari shakti

महिला दिवस के शुभ अवसर पर
आदिशक्ति के अंश नारी शक्ति के
चरणों में श्रदा सुमन अर्पित करता हूं।
मुझ पर अपना आशीर्वाद बराबर बनाये रखे।
सुप्रभात जी  ………जय जय मां 

वक्त ने कीचड़ तो बहुत उछाला है,
मगर मेरी मां ने मुझे सम्भाला है,
मुझ पर मेरी मां की ऐसी मेहरबानी,
लोगों की जुबां पर लग गया ताला है। रैना"

Thursday, March 6, 2014

mai bhikhari hu

मैं भिखारी को तेरा प्यार दे दे,
वीरान गुलशन को बहार दे दे,
यूं मत लौटा तेरे दर से खाली,
तू मुफ़लिस को कुछ उधार दे दे। रैना" 
सुप्रभात जी  ………… जय जय मां

इल्तजा करते तकरार नही है,
मेरे हिस्से में क्यों बहार नही है,
मैं भी तो तेरा हिस्सा हूं या रब,
फिर तुझे मुझसे क्यों प्यार नही है। रैना"

  

maykash nhu mai

मैं मयकश हूं मुझ पे तोहमत न लगाओ,
इन्सान तो अब इन्सान का खून पीते हैं। रैना"

नंगे पैर बिनती कचरा,फुटपाथ पर ही सोती है,
कहने को जी रही वो,वैसे जिन्दा लाश ढोती है,
कहां गये वो बेटी बचाओ का नारा लगाने वाले,
क्या बेटियों की रक्षा सिर्फ़ कागजों में ही होती है। रैना"  

dekh aaina mahsus hone lga hai

देख आइना ????
महसूस होने लगा है ?????
शाम ढलने वाली है। रैना"

Wednesday, March 5, 2014

wah re

वाह रे मेरे हिंदुस्तान ????
अजन्मी बचाई जा रही है,
जो जन्म ले चुकी ????
वो कठपुतली बनाई जा रही है,
किसी की मंडी में बोली लगाई जा रही है,
और कोई कोठे पर नचवाई जा रही है।
कोई दहेज की बलि चढ़ाई जा रही है,
कोई कुलटा कह कर मरवाई जा रही है।
फिर भी लड़कियों की संख्या कम बताई जा रही है।
फिर ये इतना अत्याचार क्यों???
यदि लड़कियों की संख्या कम है,
और आप को इतना गम है तो ?????
बस इतना फर्ज निभाओ,
बेटी को आगे बढ़ाओ।
बेटी बचाओ नही,बेटी आगे बढ़ाओ का नारा लगाओ।
फिर कोई अजन्मी को मारने का पाप नही कमायेगा,
जब मां बाप को बेटी का भविष्य सुरक्षित नजर आयेगा।  
सुप्रभात जी  ………।जय जय मां 

Tuesday, March 4, 2014

bhart desh

महिला दिवस के पूर्व में ही रैना का कटु छक्का 

भारत में मेहनतकश के मन की कली कभी न खिलती है,
गधे खाते देशी घी की पंजीरी घोड़ों को घास न मिलती है। 
वैसे हर वर्ष बड़ी धूम से मनाया जाता महिला दिवस मगर,
अफ़सोस फिर भी नारी जलाई जाती अथवा दुखी हो जलती है। रैना"

Monday, March 3, 2014

jisne bhi kiya

रैना"तो बस समझ इतना ही समझ पाया है,
नारी का अपमान करने वाले ने दुःख पाया है,
मां,बहन,बेटी और पत्नी समस्त नारी के रूप है,
जग आदिशक्ति की अंश नारी की काया माया है।
सुप्रभात जी  ……………… जय जय मां  

Sunday, March 2, 2014

sun saki

सुन साकी सजा दे मुझको,
अब रिन्द बना दे मुझको,
मय पीना तो मेरी तौबा,
आंखों से पीला दे मुझको। रैना"

ऐसे सिर्फ चार प्राणी  हैं ?????
जो अक्सर भ्रम पाले रखते है।
इन चारों में शामिल हैं ?????
नेता,अभिनेता,कवि और पत्रकार।
मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ ?????
क्योकि मैं इन चारों रोगों से ग्रस्त हूं 

tune hi usko

तूने ही मुझको भुलाया है,
मैंने तुझे दिल में बसाया है।
वादा करके तोड़ दिया तूने,
दुश्मनों से दिल लगाया है।
बैठ कर कभी तो सोच लेता,
इस शहर में तू क्यों आया है।
मेरा अपना जो दावा करता,
वो सब गैर बेगाना पराया है।
तू यहां चार दिन का मेहमान,
वही जाना तू जहां से आया है।
रैना"अब भी कुछ गौर कर ले,
उसने खुद तुझको बुलाया है।
सुप्रभात जी। ....... जय जय मां     

Saturday, March 1, 2014

kya khub hai hawa

क्या खूब है हवा का नजारा,
हर तरफ महके मंजर प्यारा।
खाने पीने के बिना जी सकते,
मगर हवा बिन नही गुजारा।  
हवा के दम चले फिरे पुतला,
हवा निकले खेल ख़त्म सारा।
ऐसे बिछुड़ेगे"रैना"दुनिया से,
फिर मिलन न होगा दोबारा। रैना"

Friday, February 28, 2014

kiraye

किरायेदार पे न मुझे विश्वास है,
घर के असली मालिक की तलाश है,
राम जाने कब आएगा। रैना"

कविता ही "रैना"की जिंदगी है,
वैसे अजल कब की पीछे पड़ी है। रैना"

दिल को इक भी पल चैन आराम नही होता,
लफ्जों के फूल चुनना आसान काम नही होता। रैना"

ik uljhan si

बादलों से गिला किसान को,
क्यों फसल पे ओले बरसाये,
शादी न हो पाये मेरी बेटी की,
जो चार पैसे न मेरे घर आये।रैना"


इंतजार करना हमारी आदत हो गई,
देर से आना आप की फितरत हो गई,
क्या करे ये नखरें हम हंस के उठाते हैं,
क्योकि हमको तुमसे मोहब्बत हो गई। रैना"

दोस्तों हमारी "मां इवेंट्स कम्पनी" ने नये सिंगरों को परमोट करने का कार्य शुरू किया है
इच्छुक सिंगर किसी बड़ी कंपनी के साथ काम करने के लिए हमारे से सम्पर्क कर सकते है।
09416076914, 07206404122 

दिल में जमी बर्फ पिंगली आंखों से दरिया बह निकला,
वो बेवफा था जालिम फरेबी अलविदा बेवक्त कह निकला। रैना

अब ये मत कहना ????
बच्चे ही शरारत करते है,
आजकल तो बूढ़े भी बहकने लगे है।"रैना"

फेसबुक की मेहरबानी,
लौट आई अपनी जवानी,
मुझ बूढ़े को काम मिल गया,
वर्ना बच्चे कहते इस बूढ़े को????
कोई काम नही भौकने के सिवा। रैना"







Thursday, February 27, 2014

bde beshrm hai

रैना"बड़े ही बेशर्म हैं बराड़ा के मच्छर,
सर्दी में भी जान हथेली पे रखे घूमते रहे। रैना"

तुझ से मिले कैसे बहाना ही नही,
गर है बहाना तो बता दे तू मुझे। रैना"

तू मेरे आस पास पर सामने आता नही ,
अपने घर का रास्ता भी तो बताता नही।
तू खुद तो इक भी पल सोता नही है, 
मगर मैं गहरी नींद सोया तू जगाता नही। रैना"
सुप्रभात जी। ....... जय जय मां  

Tuesday, February 25, 2014

hwa ko chirgo se

हवा को चिरागों से ये गिला है,
मैं बुझाती तुम फिर जलने लगते। रैना"
सुप्रभात। ................... जय जय मां 

Monday, February 24, 2014

likhne me gujari

 लिखने में गुजारी हमने उम्र तमाम,
फिर भी लिख न पाया पर्दानशी का नाम।
देखो असर ये कैसा मन को मिले आराम,
जब भी मेहरबां का आये जुबां पे नाम। रैना"
सुप्रभात जी -------------जय जय मां

  

Saturday, February 22, 2014

ham tujhse pyar

चाहते मिलन हो पर परेशानी न हो,
जिन्दगी की गमगीन कहानी न हो।
घर में बैठे मिल जाये श्याम सुन्दर,
गलियों में भटकती मीरा रानी न हो।रैना "
सुप्रभात जी  ............. जय जय मां  

सी एम भूपेंद्र सिंह हुड्डा घना सयाना,
एजुकेशन हब बना दिया स हरियाणा। रैना"
रैना"अच्छा है जो इश्क से कोई वास्ता नही है,
वैसे इश्क के घर से निकलने का रास्ता नही है। रैना"

Friday, February 21, 2014

teri adao ka koi

तू मुझ में तो शामिल है,
फिर भी मिलना मुश्किल है।
सुप्रभात जी  ....... जय जय मां

दोस्तों इस पर नजर डालना मेहरबानी होगी

देख के आईना मंद मंद मुस्कराना अच्छा लगता है,
वाह कहना खुद ही खुद पे इतराना अच्छा लगता है।
मन के घर की सफाई करने से गुरेज़ रहती है अक्सर,
नहा धोकर पहन कपड़े छैला बन जाना अच्छा लगता है।
उठते को देखकर मन में बहुत जलन सी होने लगती,
खिंच टांग अड़ा कर किसी को गिराना अच्छा लगता है।
अपने अंदर हिम्मत की कमी तो अक्सर बनी रहती है,
दूसरे के कन्धे पे बंदूक रख के चलाना अच्छा लगता है।
रैना"को सच से एलर्जी यही तो उसकी एक परेशानी है,
मगर उसको झूठ बोलना बहाने बनाना अच्छा लगता है। रैना"    

ab har koi sochta

दोस्तों मेरी इस कविता को अन्यथा न ले

अब हर कोई सोचता बस मेरा ही फायदा हो,
गांधी मेरे भगत सिंह पड़ौसी के घर पैदा हो।
क्योकि भगत सिंह इंकलाब के नारें लगाएगा,
निसंदेह इक दिन  फांसी पे लटकाया जायेगा।
देश भक्त प्यारे की अर्थी भी न उठाई जायेगी,
आधी रात को सतलुज किनारे जलाया जायेगा।
अफ़सोस शहीद का दर्ज भी नसीब नही होगा,
इतिहास भी आंतकवादी के रूप दिखाया जायेगा।
गर गांधी होगा तो राष्ट्र पिता तो कहलायेगा,
हर नोट पर बापू गांधी हँसता नजर तो आएगा।
भगत सिंह का घर चाहे खंडर हो गया होगा मगर, 
बापू गांधी का घर तो पर्यटन स्थल कहलायेगा।रैना"
   

Thursday, February 20, 2014

chhup chhup rota panchhi

छुप छुप रोता पंछी कोई दर्द न जाने,
रोकता बहुत वो पर कोई भी न माने।
मिलती न उसे खुराक उसके मन की,
मज़बूरी में खा रहा है वो ज़हर के दाने।
इस बात का अफ़सोस मलाल रह गया,
यहां बहुत भटका वहां भी गम हैं उठाने।
रैना"नासमझ सोच कभी तन्हा बैठ के,
पंछी उड़ा साथ छोड़ देगे अपने बेगाने।  रैना"
सुप्रभात जी। ............. जय जय मां 

कलम का सिपाही हूं,
मेरे हिस्से में भी ????
वही आना है ?????
जो सीमा पे खड़े????
देश भक्त सिपाही के हिस्से में आता है  
ये तो पागल है। रैना"

kai si jmi hai dil ki

काई जम गई दिल की धरती पर,
अच्छी बात अक्सर फिसल जाती है। रैना"
इंसान को कुत्ता कह के ????
कुत्ते की तोहीन मत कर ???
कुत्ते तो वफादार होते है। रैना"


चुनावी मौसम का असर देखिये,
नेता झूठ के व्यंजन पक्का रहा है,
मेरे भारत देश का महान दयावान,
मतदाता बड़े मजे से खा रहा है।रैना"  

Wednesday, February 19, 2014

sadguru

सदगुरु बाबा कांशी गिर जी महाराज जी 

गुरू गद्दी 1008 सदगुरु बाबा कांशी गिर जी (बाण गंग वाले)
बनपुरी भजवाल तहसील सुन्दरबनी जिला राजौरी जम्मू कश्मीर 
संस्थापक गुरू गोसाई मेला राम जी ,गुरु गद्दी आसीन गुरू गोसाई बृज भूषण जी  

Tuesday, February 18, 2014

anjan raho pe

अक्सर अनजान राहों पे चलता रहता हूं,
मैं चिराग नही फिर भी जलता रहता हूं।
खैर इतनी तो मुझको भी खबर रहती है,
मैं सूरज के जैसे निरंतर ढलता रहता हूं।
क्या करू मजबूरी ने घेर रखा है मुझको,
मैं गिरगट के जैसे रंग बदलता रहता हूं।
काली रात देख कर बहुत ही डर लगता है,
यूं रोशनी देख कर तो मैं मचलता रहता हूं।
बातों के किला बनाना मुझे बाखूबी आता है,
हकीकत का सामना करने से डरता रहता हूं। रैना"

is me koi tark vitrk

खैर इस में तो कोई तर्क वितर्क नही है,
दीपेंद्र की नीयत ओ नीति में फर्क नही है।रैना"

यूं ही भटके सारा दिन काम,
मन को फिर भी नही आराम,
गर सकून की हसरत तमन्ना,
कर दो घड़ी मालिक के नाम।रैना"
सुप्रभात जी। ……जय जय मां   

mai betab bahut tha dosto ko

दिल बेताब रहा दोस्तों को मिलने के लिए,
मगर क्या करते????
पैसे के अभाव में नेट धोखा दे गया। रैना"

मैं लहर हूं तुम साहिल हो जाओ,
फेसबुक के जैसे????
मेरी जिंदगी में शामिल हो जाओ। रैना" 

पति पत्नी से ????
तुम मेरे जीवन कि वाल पे ???
कुछ भी पोस्ट करदो ,
लाइक करना मेरी मजबूरी है। रैना"

मैं कवि नही ताबेदार हूं, 
लफ्जों की माला पिरोने के लिए,
मां सरस्वती ने नौकरी पे लगा रखा है। रैना"

यूँ ही चलती रहती कलम मेरी ,
वैसे मुझे अपनी भी होश नही।रैना "

वैसे बरबादी की जरूरत क्या है,
कलम से दोस्ती हो गई????
फिर शादी की जरूरत क्या है।
गर शादी हो गई????
फिर गाड़ी पटरी पे न आयेगी,
कलम तो चलती रहेगी????
वो रोयेगी चिलाएगी,
सरस्वती मां की पुजारन कलम,
सौतन कहलायेगी। रैना"    

Wednesday, February 12, 2014

gairon se jab rishta

मेरा दिल तूने तोडा,
गैरों से रिश्ता जोड़ा,
टूटा दिल पूछे तुझसे, 
रैना"क्यों दामन छोड़ा। रैना"
मुसाफिर पूछे रास्ता मुसाफिर से,
दोनों जानते जाना है कहां,
मगर रास्ते से बेखबर हैं,
जिस में ठहरे दो घड़ी के लिए,
उसको कहते अपना घर हैं। रैना" 

इक भी पल दिल को आराम नही होता,
दिल ज्यादा परेशां जब काम नही होता। रैना"

तेरी हर हरकत की खबर रखता है,
सावधान कोई तुझ पे नज़र रखता है। रैना"

   

Sunday, February 9, 2014

rista khud se

रिश्ता खुद से कायम कर,
इन्सां नही भगवान से डर। रैना"
सुप्रभात जी। ………जय जय मां 

main byan karta hu

मैं ब्यां करता हूं दर्द दिल का,
लोग मुझे शायर कहने लगे। रैना"

मौका बेमौका?????
मेरे दिल के घर का ???
जायजा लेता है कोई।रैना"

मुझे समझने की जरूरत क्या है,
मैं खुली किताब हूं मुझे पढ़ते रहो।रैना"  

sukhe n meri aankho

सूखे न मेरी आंखों से नमी,
खलती अक्सर तेरी ही कमी,
और सबकुछ मिट गया मेरा,
तेरी इंतजार में सांस न थमी। रैना"

खता न तेरी कसूर मेरा है,
मैंने ही तुझसे मुख फेरा है,
तूने फिर भी न बदले तेवर,
फिराग दिल सनम मेरा है। रैना"

प्यार की भाषा अब न समझे आँखें,
देखती गौर से जेब कितनी भारी है। रैना"

कभी तो वक़त बदलेगा यही सोच दिल समझाया मगर
वक़त बदला नही अफ़सोस अपने कपड़े बदल गये। रैना"   

Friday, February 7, 2014

tera pyar to jruri hai

तेरा प्यार तो जरुरी है मगर,
खून के रिश्तों का क़त्ल कैसे कर दू।  रैना"


बेशक नादानी अक्सर पछताती है,
बगावत की शादी ?????
बच्चों के लिए नासूर बन जाती है। " रैना"

सुर और ताल से कोई वास्ता नही,
पैसा गा रहा अब राग सियासत का। रैना"

मैं घुंघरू कि तरह बजता ही रहा,
मगर उसे गीत प्यार का गाना नही आया। रैना"

चले गये जिंदगी से ले गए सब कुछ छीन कर,
फिर यादों का काफिला क्यों छोड़ गये मेरे लिए। रैना"

जब मैं सुनाता हूं दर्द अपना,
दोस्त कहते वाह क्या बात है। रैना"

जानते हुए भी अनजान है हम,
कोई हमारे लिए दिन रात सोचता है। रैना"

अपनापन समर्पण त्याग तपस्या देख कर,
मैंने जान लिया मेरी मां ही भगवान है। रैना" 

Thursday, February 6, 2014

mere malik

 मेरे मालिक गुजारिश कबूल कर ले,
चैन से कट जाये बाकी जिन्दगी मेरी।
नेक कर्म हो हर जीव की करू मैं सेवा,
मग्न मस्ती में हरपल बन्दगी तेरी।रैना"
सुप्रभात जी। ……………जय जय मां    

kat rhe hai din

काट रहे हैं दिन उसकी याद में,
कभी उसको याद मेरी आएगी जरुर। रैना"

दिल पे चला आरी वो हंसने लगे,
बेदर्द नही जानता दिल के दर्द को। रैना"

रूप हुस्न हुनर फन कलाकारी,
दौलत के सामने सब बौने से है। रैना"

दिल के दरवाजे पे दस्तक देता है कोई,
ऐसा लगे वो इस खण्डर के बारे जानता नही। रैना"

चुनावी मौसम का असर देखिये,
सियासतदानों को याद आने लगी गांव की। रैना"







Wednesday, February 5, 2014

jo mera apna usko

दुश्मन से दिल लगाया मैंने,
जो मेरा उसको भुलाया मैंने।
मन के घर को साफ न किया,
यूं चेहरा बहुत चमकाया मैंने।
सच से सदा दूरी बना के रखी,
झूठे सपनों को सजाया मैंने।
मुर्ख औरों को मैं कहता रहा,
बेवकूफ़ खुद को ही बनाया मैंने।
शाम ढ़ले तो तब ही याद आये,
बेवजह मन क्यों भटकाया मैंने।
बहुत कुछ पाने की चाहा में ही,
"रैना"सब कुछ तो गवाया मैंने। रैना"
सुप्रभात जी  ………जय जय मां 

Tuesday, February 4, 2014

apna brada

अपना बराड़ा बड़ा प्यारा????
सारे विश्व में मशहूर है,
अफ़सोस ?????
यहां पशु हस्पताल बीच बाजार में,
इंसानों का हस्पताल बहुत दूर है। रैना"

insan aksar ye khta

दोस्तों अपने विचार बताना

इंसान अक्सर ये खता करता,
बावफा के साथ भी दगा करता।
अपनी कमियों को देखता नही,
औरों के ऐब ढूंढता पता करता।
अपनी आबादी की खैर मांगता,
यार हो बरबाद यही दुआ करता।
टूटे दिल का कोई इलाज नही,
राँझा कैसे फिर इलाज दवा करता।    
रैना"ने मां बाप से बना ली दूरी,
बेवफा अपना फर्ज न अता करता। रैना"
  
  

din bhar bhatkte rhe

दिन भर भटकते रहे शाम ढ़ली तो याद आया,
बेवकत हिसाब लगाने बैठे खोया क्या है पाया।
चारो तरफ गुप घना अन्धेरा कुछ नजर न आये,
आई मुश्किल घड़ी साथ छोड़ गया अपना साया। रैना"
सुप्रभात जी। …………जय जय मां  

use hansna n aaya

उसे हंसना न आया,हमें रोना न आया,
उसे जागना न आया,हमें सोना न आया।
उसके पास कोई कमी नही थी मेरे यारों,
उसे पाना न आया और हमें खोना न आया।
वक़त कि चोटों ने दिल पत्थर कर दिया,
सावन के माह में भी पलकें बिगोना न आया। रैना"      

sath mere

बिछुड़ के फिर दोबारा न मिला,
बेशक जायज है उसका गिला। 
बेवफा ये सारा शहर ही हो गया,
भूले हम भी क्या वफ़ा का सिला। 
शमा से ही इतनी हमदर्दी क्यों है,
शमा से बेकसूर परवाना भी जला।
माली सोचता अब दिन बदलेगे,
गुलशन में जब कोई फूल है खिला। 
जीने कि अब कोई तमन्ना न रही,
साकी रैना"को जाम नही जहर पिला। रैना"    

Monday, February 3, 2014

mujh pe jan

शादी के बाद बिगड़ गया है,
सारा ही वो हसीं खेल,
मुझ पे जान छिड़कने वाला,
अब छिड़क रहा मिट्टी का तेल।
सिर्फ लाइटर दिखाना बाकी है। रैना"
रैना" के छक्के
इतिहास गवाह है,
खुद्दारी का सिला, फंदा मिला,
जिन्होंने अंग्रेजों के सामने???
पूंछ हिलाई,
उन्होंने कुर्सी पाई। रैना"

tutna sikh gye

कर्म करते रहे हाथ पैर चलते रहे,
रुकना नही आया,
टूटना तो सीख लिया मगर हमें,
झुकना नही आया। रैना"

बेशक भारत में अब भी अंग्रेज रहते हैं,
तभी तो हम खुद्दार को गुस्ताख कहते हैं। रैना"


apne bare me hi maine socha

मैंने अपने बारे में ही सोचा अक्सर,
उसके बारे सोचते फुरसत न मिली। रैना" 

Sunday, February 2, 2014

manjil ki khabr

मंजिल की खबर फिर भी बेखबर हैं हम,
सब बख्शा उसने फिर भी बेसबर हैं हम।
खुली आँखें फिर भी कुछ नजर न आता,
"रैना"वैसे यूं कहने को तो बानज़र हैं हम। रैना" 

are b hai

"       "रैना" के छक्के
एक विशेष पार्टी के कार्यकर्त्ता आपस में बात कर रहे है,
एक कार्यकर्ता??????
अरे भाई हमारी पार्टी जब सता में नही थी,
तब हमारें नेता हमें पुलिस से पिटवाते थे,
अब जब पार्टी सता में है????
वो नेता मुख्यमंत्री है ????
फिर भी हमें पुलिस से पिटवा रहे हैं,
कही इन्होने जनता को पिटवाने का ठेका तो नही ले रखा।
दूसरा कार्यकर्ता बोला ??????
इसका पता लगाने के लिए धरना देना पड़ेगा।"रैना"  

din bhar bhagta hai kopi

दिन भर भागता है कोई,
रात भर जागता है कोई।
 पैसे ने कर दिया पागल,
हर सीमा लांघता है कोई।
कुछ भी हासिल न होना,
फिर भी न मानता है कोई।
हीरा नसीब किसमत से,
यूं मिट्टी छानता है कोई।
दिन निकला रैना" ढलनी,
अन्जाम तो जानता है कोई। रैना"   
  

Saturday, February 1, 2014

nmaskar mera

नमस्कार मेरा स्वीकार करे,
ये मशवरा खुद से प्यार करे।
बामुश्किल मिली है फुरसत,
हर हाल में उसका दीदार करे।
सूने मन को बना ले मन्दिर,
नाम की लौ से गुलजार करे।
चले जाये दूर लौटना मुश्किल,
इतना सोच के अपना सुधार करे।
टूटी कश्ती तेज दरिया बहता,
फिर भला कैसे मझदार पार करे।
जब रैना"हो फिर कुछ न हासिल,
दिन में ही कुछ सोच विचार करे।
------------- राजेंदर शर्मा "रैना"    
सुप्रभात जी -------जय जय मां    

ise gam kahr ya khushi

इसे दुःख कहे या ख़ुशी????
केजरीवाल बहुत जल्दी नेता हो गये है,
बने तो थे वो दिल्ली के मुख्यमंत्री ??????
मगर वो किन्ही और बातों में खो गये है।
इसे नासमझी कहे या अधिक समझदारी,
पर अपने हाल पे फूट फूट रो रही जनता बेचारी। रैना" 

kis muah se

किस मुंह से कहता वो मुझसे दूर है,
तू ही भूला है मुझे मेरा क्या कसूर है।
ये मजबूरी तेरी हर खता माफ़ करता,
मैं महसूस करता तू मेरा अपना जरुर है। रैना"   

Friday, January 31, 2014

pani ke jaise

पानी के जैसे काबिल हो जा,
हर किसी में शामिल हो जा।
पुल बन मिला दे बिछुड़ों को,
वर्ना दरिया का साहिल हो जा।  रैना" 

wade kasme bhul kar

वादे कसमें भूल कर बेवफा हो गया,
अपने रहनुमा यार से खफा हो गया।
मेरे दुश्मनों ने बदला मेरी सोच को,
अपने लख्ते जिगर से जुदा हो गया। रैना"
सुप्रभात जी। ………। जय जय मां     

duaa dya dwa ka

दुआ दवा दया का असर देखिये,
इन के दम से जीता बशर देखिये।
हमारे पास देने को कुछ भी नही,
बांट रहा छाया बूढ़ा शज़र देखिये।
उसकी रहमत का सदका कम नही,
इंसान को फिर भी न सबर देखिये। 
इक्कसवीं सदी अब जवानों की हुई,
बूढ़ों की न होती अब कदर देखिये।
सिर चढ़ के बोले सिक्को की खनक,
हर किसी की बहकी हुई नजर देखिये।
रैना"को उससे गिला शिकवा ही नही,
चाहे जिस हाल में रखे जादूगर देखिये। रैना"    

Thursday, January 30, 2014

jindgi ka safar

जिंदगी का सफ़र न आसान दोस्तों,
हर तरफ है लड़ाई घमासान दोस्तों।
अपने बेगानों का कोई जिकर न कर,
बीच चौराहे में बिकता ईमान दोस्तों।
शराफत खा गई बदले दौर की बिल्ली,
जो फिर भी शरीफ वो बड़े नादान दोस्तों। 
लोकतंत्र की रक्षा करने वालो ने देखिए,
खरीद लिए अपने ही पहलवान दोस्तों।
दीवारें कांच की दरवाजे ये खिड़किया,
शहर में जितने भी ऊंचे मकान दोस्तों।
चुनाव आये बेचने लगे झूठे वादे भाषण,
नेता अब हो गये मोबाईल दुकान दोस्तों।
रैना" डूबा सोच में कैसे बच्चों का पेट भरे,
महंगाई ने तोड़ दिया हर अरमान दोस्तों। रैना"   
          

jaise sabun

जैसे हम साबुन से साफ करते तन अपना,
ऐसे नाम के साबुन से साफ करे मन अपना।रैना"
सुप्रभात जी ----------जय जय मां  

aankho me tarte spne

आंखों में तैरते हसीन सपने,
अश्कों कि बाढ़ में बह निकले। रैना"

बरबाद मोहब्बत के किस्से लोगों कि जुबानों पे,
जो सहने बड़ा मुश्किल वो तीर चढ़े हैं कमानों पे। रैना"

वो हमसे इस कदर खफा था यारों,
मेरी अर्थी में भी शामिल न हुआ। रैना"

मैं दर-ब -दर भटक रहा था जिसकी तलाश में,
मुझे अब अहसास हुआ वो मेरे दिल में रहता है। रैना"

mai kisi ko nhi

किसी को बताता न दर्द अपना,
हर राज सीने में दफ़न कर देता,
शौर मचाना नही आदत अपनी,
रैना" तो चुपके से ही मर लेता। रैना"

उठा लो फिर से तीर तलवार अपनी,
मर्जी करने लगे है अब गद्दार अपनी।
चमन का हुस्न लूट रहे अंग्रेज काले,
अफ़सोस काबिल नही सरकार अपनी।रैना"

बेशक ये सच्चाई टूटे दिल का इलाज नही है,
इस शहर में रोते को हंसाने का रिवाज नही है। रैना" 

मेरी पसंद का इक शेर
मैं तो पानी हूं हर हाल में रवा हो जाऊगा,
सितारा नही जो टूट के फना हो जाऊगा। रैना"

अपने बेटे से बिछुड़ने के बाद???
मुझे अहसास हुआ???
कि मेरी मां इतना क्यों रोती थी "रैना"

Tuesday, January 21, 2014

ful man ka khilta nhi

फूल मन का खिलता नही,
जिसे चाहा वो मिलता नही।
दुःखो ने आकर घेर लिया है,
गम का सूरज ढलता नही।
बंजर हुई मेरे दिल की धरती,
अरमां का बच्चा पलता नही।
रो रो के सुखी नीली आँखें,
अब तो लावा पिगलता नही।
रैना"नहाये चांदनी में अक्सर
बस अपने घर दीप जलता नही।"रैना"

Sunday, January 19, 2014

सपनों में नहाना अच्छी बात है,
मगर दो दिन बाद तन से दुर्गन्ध आएगी। रैना"

आज कल हम अक्ल से काम लेते है,
सब उसने करना उसका नाम लेते है।रैना" 

बंजर हो गई दिल की धरती,
अब तो बारिस भी आग लगाती है। रैना" 

is kadar mat

ऐसे मत पीट कुत्ते को,
तेरा नम्बर भी आना है,
बेशक यहाँ से जाना है,
फिर लौट कर आना है।
सत्य वचन है ये रैना"
कर्मो का फल पाना है।"रैना"
सुप्रभात जी.…जय जय मां 
  
दपिन्द्र हुड्डा क्या कहने तेरे अंदाज हैं निराले,
हरियाणा में हर तरफ तूने बिखेर दिये उजाले।राजेन्द्र शर्मा "रैना"

वाह दपिन्द्र तूने क्या खूब कर दिखाया,
हरियाणा के नाम को तारे सा चमकाया,
तुम सच्चे सेवक सेवा ही कर्म तुम्हारा,
बेसहारा मजलूमों को गले से लगाया। राजेन्द्र शर्मा "रैना" 

दिलदार ही दिल के हाथों मजबूर नही होते,
बहुत कम लोग सत्ता के नशे में चूर नही होते,
सादगी से जीना दिल के हाथों मजबूर नही है,
सांसद दपिन्द्र हुड्डा सत्ता के नशे में चूर नही है। राजेन्द्र शर्मा "रैना" 

चाहे तुम रिश्ते को कोई नाम न दो,
तुम दोस्त हो मेरे दिल में रहते हो। रैना"

अल्फाज पिरोने का अंदाज मत देखिये,
ये सोचिये तो अल्फाज कहते क्या हैं।रैना" 

Thursday, January 16, 2014

achha ya bura

अच्छा या बुरा होना सब वक्त का तकाजा है,
इल्जाम किसी को मत दे ये उसका इरादा है। रैना"

Wednesday, January 15, 2014

मिट्टी से पूछे मिट्टी क्या हाल तेरा है,
मिट्टी दे जवाब हर तरफ गुप अँधेरा है। रैना"

dhalte surj ko dekh

ढलते सूरज को देख समझ जाये,
वर्ना रात ढल जाये फिर पछताये,
तू भी मानता ये सब खबर तुझको,
फिर भी इस पे गौर क्यों न फरमाये।
बुरे दिनों में तो ऐसा होता है अक्सर,
साथ छोड़ देते हैं अपने हमदम साये।
वक्त की मरहम भर दे हर जख्म रैना"
तू फ़कीर है किस लिये क्यों घबराये। रैना"
सुप्रभात जी -------------जय जय मां     

kasturi mrig

कस्तूरी मृग के जैसे भटके इंसान है,
पर मन के अन्दर ही बैठे भगवान है। रैना"

आठों पहर करे मेरी मेरी,
दो पल ही कर तेरी तेरी,
कर ले सोच विचार तू बंदे,
ढह जानी ये मिट्टी की ढेरी। रैना"

सुबह होने का इंतजार है,
शाम ढलने का फ़िक्र नही,
जहां से आये जहां जाना है,
उसका कभी करते जिक्र नही।"रैना"  

msjid me

मस्जिद में न ओ मन्दिर में मिलेगा,
खोज के देखो मन के अन्दर में मिलेगा। रैना"

Sunday, January 12, 2014

jine ka matlab

जीना तो मुझको तब आया,
जब मरना मैंने सीखा है,
वो कुछ ऐसा करता कैसे,
जिसने लीकों को पीटा है।"रैना"  

Saturday, January 11, 2014

mujhe tujhse

मुझे तुझसे प्यार है मां,
दिल मेरा बेकरार है मां,
भूल गई हो मां घर मेरा,
हरपल तेरा इंतजार है मां।
मन का आंगन सुन्ना है,
ममता की दरकार है मां।
औरों पे यकीं कैसे करू लू,
मतलब का संसार है मां।
रैना"हरपल इबादत करे,
मन में तेरा दरबार है मां। "रैना "
सुप्रभात जी ---जय जय मां   

Thursday, January 9, 2014

लोग मिजाज बदल लेते ऐसे,
हर रोज कपडे बदल लेते जैसे,
बाद मुद्दत भी नही सम्भले है,
चार दिन में वो सुधरे गे कैसे।रैना"

Wednesday, January 8, 2014

is bar hi

इस बार मिलन हो जाये,फिर जरूरत न हो आने की,
तुझको भी हैं काम बहुत,मुझको भी जल्दी जाने की।
रैना को ये खबर सनम बिन तेरे न मसला हल होगा,
मुश्किल से ही मिली फुरसत कांच को हीरा बनाने की।रैना"
सुप्रभात जी दोस्तों ------------------जय जय मां     

Monday, January 6, 2014

tu bekhabar bakhabar

तू बेखबर बाखबर है कोई,
तुझ पे रखे  नजर है कोई।
क्या न दिया उसने तुझको,
फिर भी न तुझे सबर है कोई।
भटक रहा है क्यों इधर उधर,
वहां जाने की डगर है कोई।
पंछी रोते बददुआ ही देते,
जब भी गिरता शजर है कोई।
तन्हा बैठ रैना" ये भी सोचना,
तेरी इंतजार में क़ब्र है कोई। रैना"    


 

Thursday, January 2, 2014

tujhse milne ki hasrat hai

दोस्तों बाद मुद्दत आप की नजर इक ग़ज़ल

तुझसे मिलने की हसरत है,
पर तुझको तो कब फुरसत है।
तेरी बस्ती में  लोगों की,
अब पागल जैसी हालत है।
अपना बन कर धोखा देना,
इन्सां की ऐसी फितरत है।
 धोखेबाजों की चांदी है,
क्या ये  भी तेरी कुदरत है।
अब रैना"हम भी सुधरेगे,
वरना आ जानी शामत है। रैना"